जिद के बाद पिता ने बेटी को दिलवाई स्कूटी, अब नंबर प्लेट की वजह से घर से बाहर जाना हुआ मुश्किल; जानें पूरा मामला…

दिल्ली30 नवंबर (वेदांत समाचार)। एक लड़की के लिए बर्थडे गिफ्ट के तौर पिता से मिली स्कूटी सरदर्द बन गई है. मामला दिल्ली (Delhi) का है, जहां एक कॉलेज जाने वाली लड़की की स्कूटी की नंबर प्लेट (Scooty Number Plate) की वजह से वह घर से बाहर नहीं जा पा रही है. स्कूटी के नंबर की वजह से लड़की और उसके परिवार को ताने मारे जा रहे हैं. ऐसे में परेशान हो कर लड़की ने स्कूटी लेकर घर से निकलना बंद कर दिया.

दरअसल दिल्ली की रहने वाली श्वेता (काल्पनिक नाम) कॉलेज जाने के लिए जनकपुरी से नोएडा का सफर दिल्ली मेट्रो से करती है. लेकिन जाम की वजह से दिक्कत होती थी. ऐसे में श्वेता ने घर वालों से स्कूटी का मांग की. जिसके बाद पिता ने बर्थडे गिफ्ट के तौर पर दिवाली पर बेटी के लिए स्कूटी ली. लेकिन स्कूटी की नंबर प्लेट ने दिक्कत खड़ी कर दी

RTO से मिले नंबर के बीच में हैं ये अल्फाबेट्स

दरअसल श्वेता की स्कूटी को आरटीओ (RTO) की तरफ से जो नंबर मिला उसके बीच के अंको में SEX अल्फाबेट्स थे. ये नंबर कुछ लोगों को अटपटा लगा. स्कूटी लेकर जब लड़की का भाई घर से निकला तो आते-जाते लोग उसे ताने मारने लगे. लोगों के तंज से लेकर ताने सुनने को मिल रहे हैं, मजाक उड़ाया जा रहा है. ऐसे में अब श्वेता भी स्कूटी से घर से बाहर निकलने में परहेज कर रही है.

दस हजार गाड़ियों को अलॉट हुए हैं इस सीरीज के नंबर

ऐसे में परेशान हो कर लड़की और परिवार अब स्कूटी का नंबर बदलवाना चाहता है. वहीं दिल्ली के आरटीओ के एक अधिकारी से इस मामले पर बात की तो उन्होंने बताया कि करीब दस हजार गाड़ियों को इस सीरीज के नंबर अलॉट हुए हैं.

क्या बदला जा सकता है नंबर?

क्या एक बार मिला नंबर बदला जा सकता है? इसके जवाब में कमिश्नर ऑफ दिल्ली ट्रांसपोर्ट (Commissioner of Delhi Transport) के. के दहिया ने बताया कि- ‘एक बार गाड़ी का नंबर अलॉट होने के बाद उसे बदलवाने का अब तक कोई प्रावधान नहीं है क्योंकि ये सारी प्रक्रिया एक सेट पैटर्न पर चलती है.