कोरबा 13 नवंबर । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर 2022 से 13 नवम्बर 2022 तक कानूनी जागरूकता आउटरीच के माध्यम से नागरिकों को सशक्तिकरण एवं हक हमारा भी तो है जेल बंदियों के लिये विशेष अभियान का आयोजन जिला एवं तहसील स्तर पर किया गया। इसी प्रयोजन के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा महिला बाल विकास विभाग कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को विशाल विधिक जागरूकता रैली आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डी.एल. कटकवार, जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है। कोई भी नागरिक शिक्षा से वंचित न हो इसके लिये संविधान में शिक्षा का अधिकार का प्रावधान किया गया है। उक्त प्रावधान के तहत् 06 वर्ष से 14 वर्ष तक के बालक/बालिका को निःशुल्क शिक्षा का अधिकार प्राप्त है। शिक्षा के अधिकार के साथ-साथ शिक्षक को बच्चे के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास के साथ सर्वांगीण विकास में ध्यान रखना आवश्यक है। उक्त अभियान राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा टीमों का गठन किया गया है, उक्त टीम कोरबा जिले के समस्त ग्राम पंचायत एवं उनके आश्रित ग्राम में जाकर विधिक जागरूकता कार्यक्रम के तहत् जागरूकता कैम्प, घर-घर अभियान कर रहे अब तक कुल 412 ग्राम पंचायतों के 707 ग्रामों में विधिक जागरूकता कैम्प किया गया है। जिसमें टीम के द्वारा लगभग 15000 व्यक्तियों से अधिक लोगों को कानूनी जानकारी दी गई है।
उक्त विशाल विधिक जागरूकता रैली में राजीव कुमार, विशेष न्यायाधीश (एस.सी./एस.टी.) पीए एक्ट कोरबा, श्रीमति ज्योति अग्रवाल अपर सत्र न्यायाधीश एफ.टी.एस.सी. कोरबा, हरीश चंद मिश्र व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो कोरबा, श्रीमति शीतल निकुंज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंजीत जांगडे व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दो कोरबा, श्रीमति रिचा यादव प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-दोे के अतिरिक्त न्यायाधीश कोरबा, राजेन्द्र भार्गव कोर्ट मैनेजर कोरबा, दिनेश टेंगवार नाजीर जिला न्यायालय कोरबा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के कर्मचारी गण उपस्थित रहें।विधिक जागरूकता रैली में छ0ग0 बटालियन एनसीसी कोरबा, उच्च.माध्य. विद्यालय विद्युतगृह क्र.01 कोरबा, सरस्वती उच्च.माध्य. विद्यालय बुधवारी बाजार कोरबा, शास. उच्च.माध्य. विद्यालय पी.डब्ल्यू.डी. कोरबा, जिला आयुक्त संगठन स्काउट एवं गाईड कोरबा के छात्रा/छात्राएं की रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से सामान्य व्यक्ति के न्याय तक पहुंच, विधिक जागरूकता को बढ़ावा देने संबंधी स्लोगन, न्याय का पहुंच विकास का आधार है, आपकी शून्य हो आय तो मिलेगा न्याय, निःशुल्क विधिक सहायता योजना, घरेलु हिंसा एवं महिलाओं के अधिकार, नशा उन्मूलन, स्वच्छता अभियान, लोक अदालत में प्रकरणों का आपसी राजीनामा के फायदे एवं घर-घर विधिक जागरूकता फैलाने संबंधी तख्ती के साथ जिला न्यायालय परिसर कोरबा से कोसाबाड़ी, निहारिका चैक, आई.टी.आई. चैक होते हुये पुनः जिला न्यायालय परिसर में आकर विधिक जागरूकता रैली समापन की घोषणा जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के द्वारा की गई।
[metaslider id="347522"]