भानुप्रतापपुर, 13 नवम्बर । भानूप्रतापपुर क्षेत्र में नकली नोट मिलने के बाद मामला गरमाने लगा है, बीी रात एक फल दुकानदार फूल सिंह को अज्ञात व्यक्ति द्वारा 500 का नोट दिया गया था। जांच करने पर पता चला है कि नोट नकली था। इसकी शिकायत फूल सिंह ने भानूप्रतापपुर थाने में कर दी है। एक गरीब व्यक्ति को 500 का आर्थिक नुकसान के साथ-साथ यह भी सवाल है कि अंचल में नकली नोटों को खपाने का गिरोह यदि सक्रिय हुआ है तो कितने बड़े पैमाने पर यहां के लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं भानूप्रतापपुर पुलिस ने शिकायत के आने के बाद ही जांच प्रारंभ कर दी है ।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले ही केशकाल में भी नकली नोटों का मामला सामने आया था। भानुप्रतापपुर विधानसभा का चुनाव होना है, ऐसे में भानुप्रतापपुर में नकली नोट के मिलने से पुलिस विभाग के कान खड़े हो गए हैं। वहीं कांकेर एसपी शलभ सिन्हा के कहा कि ये कोई एक गिरोह का काम है जिसकी जांच की जा रही है चुनाव में नकली नोट खपाने में सवाल में एसपी के कहा कि इसका चुनाव से कोई लेना देना नहीं है।