Korba Modern College में भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन



कोरबा,12 नवंबर । स्वीप कार्यक्रम के तहत माडर्न कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड इन्फोरमेंशन टेक्नोलॉजी, कोरबा महाविद्यालय में भाषण एवं इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी संकाय-बी.सी.ए., बी.बी.ए, बी.एस.सी., बी.काम., डी.सी.ए., पी.जी.डी.सी.ए., पी.जी.डी.बी.एम, एम.काम एवं एम.एस.डब्लू. के कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बडी संख्या में उत्साह के साथ भाग लिया।


इस स्वीप कार्यक्रम प्रतियोगिता को चार स्तरों में आयोजित करने के निर्देश है। इसी निर्देश के तहत प्रथम स्तर पर महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है। महाविद्यालय से प्रथम स्थान भाषण एवं प्रथम स्थान इलेक्शन क्विज प्राप्त करने वाले छात्र का नाम अगले स्तर अर्थात जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के लिए प्रेषित किया जाना है। इस स्तर में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले छात्र संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वैध होगे। यह चार स्तरीय प्रतियोगिता का तीसरा स्तर है। इसके पश्चात चतुर्थ एवं अंतिम स्तर राज्य स्तरीय अकादमिक प्रतियोगिता का निर्देशित है। जिसमें संभाग स्तर में प्रथम आने वाले छात्र प्रतिभागी होगे।


प्रथम स्तर पर महाविद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. रूचिका बोस, बी.सी.ए. प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया एवं इलेक्शन क्विज में प्रथम स्थान नवीन कुमार, बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष के छात्र ने प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हाशिम सईद ने सभी प्रतिभागियो को शुभकामनायें प्रेषित किया है। इस कार्यक्रम को सफल आयोजन में सहायक प्राध्यापिका श्रीमती शुचिस्मििता मुर्खजी, सहायक प्राध्यापिका कुलसुम बेगम, सहायक प्राध्यापक श्री रविकांत एवं लैब अस्सिटे श्री गजेन्द्र का विशेष योगदान रहा। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को अग्रणी महाविद्यालय में प्रेषित किया गया हैं।