कृषि मंत्री ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधा

प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे का एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के “घर पर घुसकर वार करते हैं” इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा- शब्दों का चयन सही तरीका से करना चाहिए । बयान देकर माहौल दूषित करने का प्रयास किया गया। जो कि लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है। इसके अलावा भाजपा की तैयारियों पर रविंद्र चौबे ने कहा- अगले साल नवंबर महीने में ही विधानसभा का चुनाव होना है।

बीजेपी 4 साल तक अवस्था में थी। 15 सालों तक कुशासन किया। अब हम कभी स्थापित नहीं होने देंगे। दरअसल, 11 नवंबर को कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा महिला मोर्चा द्वारा महतारी हुंकार रैली बिलासपुर में आयोजित किया गया था। जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम घर में घुसकर वार करते हैं।

अंग्रेजी में A फॉर अमेठी और B फॉर बिलासपुर और C फॉर छत्तीसगढ़ होगा। मतलब अमेठी के जीत के बाद अब बिलासपुर और छत्तीसगढ़ में जीत पक्की है। उन्होंने आगे कहा हाथ में गंगाजल लेकर चलने निकले कांग्रेसी नेता बताएं महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार, अपराध क्यों हो रहे हैं? लोगों की तिजोरी से पैसा कैसे लूटा जाए, इसमें सरकार की रूचि है।