विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के समापन में शामिल हुए विधायक

कोण्डागांव ,11 नवंबर। गुरुवार को विकास नगर स्टेडियम में  छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विकासखंड स्तरीय खेलों के समापन पर विधायक मोहन मरकाम पहुंचे। जहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ खेलो में हिस्सा लिया। लोगों को गेड़ी में चलकर दौड़ लगाते देख विधायक ने भी गेड़ी चढ़कर दौड़ लगाई।

विधायक ने इस अवसर पर प्रतिभागियों से मिल कर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़िया खेल ओलंपिक के माध्यम से पारम्परिक खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे हमारे स्थानीय प्रतिभाओं को भी आगे आने का मौका मिल रहा है। इन खेलों में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी एक साथ आकर खेल रहे हैं जिससे गांवों में उत्सव जैसा माहौल नजर आता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बेहतरीन खेल प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करते हुए जिला स्तरीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को बधाई दी।

कोण्डागांव में 2 से 10 नवम्बर तक आयोजित विकासखंड स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 में सभी ग्राम पंचायतों की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । सभी विजेता प्रतिभागियों को विधायक ने सम्मान और  प्रशस्ति पत्र दिया । जिला स्तरिय खेलों का आयोजन 17 नवम्बर से 26 नवम्बर के मध्य आयोजन किया जाएगा जिसके पश्चात संभाग और राज्य स्तर पर भी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा ।

 इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम चित्रकान्त चार्ली ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि कैलास पोयाम, विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम, जनपद अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, जनपद उपाध्यक्ष मनोज  सेठिया, शाकम्बरी बोर्ड के सदस्य अनुराग पटेल, जनपद सीईओ भूपेंद्र जोशी, नगर पालिका सीएमओ दिनेश डे, जनप्रतिनिधि तरुण गोलछा, झुमुक दीवान, योगेंद्र पोयाम, कामदेव कोर्राम, शांति पांडे, मोहम्मद यासीन, इरशाद खान, गीतेश गांधी, रितेश पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक और विभिन्न ग्रामों से आए  प्रतिभागी शामिल हुए। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]