कोण्डागांव ,11 नवंबर। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कोण्डागांव के वर्ष 2022-23 के लिए बैंक प्रवर्तित आदिवासी स्वरोजगार योजना और अंत्योदय स्वरोजगार योजनान्तर्गत स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक अभ्यर्थियों से 15 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आदिवासी स्वराजगार योजना में लक्ष्य 105 और अंत्योदय स्वरोजगार योजनान्तर्गत लक्ष्य 71 निर्धारित है।
उक्त दोनों योजनान्तर्गत बैंक ऋण स्वीकृति पश्चात 10 हजार रुपए का अनुदान प्रदान किया जाता है। कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कोण्डागांव से मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों योजनान्तर्गत स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कलेक्टोरेट कोण्डागांव के प्रथम तल कक्ष क्रमांक 80 में संपर्क कर निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर प्रतिपूरित करने सहित आवश्यक दस्तावेजों के साथ नियत तिथि तक जमा कर सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होना चाहिए। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ तहसीलदार से प्रदत्त आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र और शैक्षणिक योग्यता संबन्धी प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करना आवश्यक है।
[metaslider id="347522"]