शाला प्रबंधन समिति का जिला स्तरीय प्रशिक्षण सम्पन्न



कोरिया बैकुंठपुर 11 नवम्बर | 
समग्र शिक्षा के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि प्रबंध संचालक, समग्र शिक्षा, रायपुर के निर्देशानुसार जिले में शाला प्रबंधन समिति का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में  प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 07 नवम्बर से 10 नवम्बर तक विकासखण्ड स्त्रोत केन्द्र बैकुण्ठपुर के प्रशिक्षण कक्ष में विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के 52 संकुल केन्द्रों से 2-2 कुशल प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।


पदेन जिला परियोजना संचालक एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन द्वारा बच्चों की गुणवत्ता युक्त शिक्षा में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के प्रशिक्षण को आवश्यक बताते हुए निर्धारित तिथियों में आयोजन करने के निर्देश दिये गये थे। प्रशिक्षण के दौरान

के. के. गुप्ता एवं सुश्री कानन गुप्ता के द्वारा शाला प्रबंधन समिति के दायित्वों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु जागरूक करने तथा शिक्षकीय कार्य व कर्त्तव्य पर चर्चा व श्रेष्ठ पालकत्व की आवश्यकता के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई। शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के माध्यम से शाला में बच्चों की नियमित उपस्थति एवं उनके ठहराव पर निगरानी रखने हेतु शाला स्तर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों को जागरूक करने पर जोर दिया गया तथा संकुल स्तरीय प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षित कुशल प्रशिक्षकों द्वारा उक्त प्रशिक्षण को अति आवश्यक बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला मिशन समन्वयक ने उपस्थित प्रतिभागियों को शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों की शाला में सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]