बैकुण्ठपुर । जिला पंचायत के मंथन कक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिला पंचायत सीइओ ने कोरिया एवं एमसीबी जिले के सभी जनपद पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए नम्रता जैन ने कहा कि ग्रामीण अधोसंरचनाओं के सभी निर्माण कार्य उनके लिए निर्धारित समय सीमा में पूरा कराएं।
समय से निर्माण कार्य पूर्ण होने से ही उसका पूरा लाभ ग्रामीणों को मिल पाता है। समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीइओ ने सबसे पहले ग्रामीण औद्योगिक पार्क के लिए स्थल चयन के उपरांत उस क्षेत्र के घेराबंदी के लिए आगामी सप्ताह में अनिवार्य रूप से तकनीकी प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि रीपा के लिए चयनित गौठानों में ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव और स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक करते हुए उनके प्रस्तावों के अनुरूप आजीविका की गतिविधियों का चयन करते हुए सभी को उस व्यवसाय के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिलाना प्रारंभ करें।
विदित हों कि कोरिया तथा एमसीबी जिले के सभी जनपदों में दो दो गौठानों को राज्य षासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत ग्रामीण औद्योगिक पार्क की तरह विकसित किया जाना है जिसमें स्व सहायता समूह की महिलाएं ही वृहद आजीविका गतिविधियों का संचालन करेंगी। इससे ग्रामीण विकास में एक बड़ा बदलाव लाया जाएगा। साथ ही उन्होने बाड़ी विकास की गतिविधियों को भी तेज करने के निर्देष देते हुए उन्होने कहा कि उद्यान विभाग के मैदानी अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर ज्यादा से ज्यादा सब्जी उत्पादन को आगे बढ़ाएं।
सीइओ ने गोधन न्याय योजना के तहत गोठानों में नियमित गोबर खरीदी की समीक्षा करते हुए खरीदे गए गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाने का कार्य निरंतर तेजी से करने के निर्देष देते हुए कहा कि अभी रबी की फसल के लिए किसानों को खाद की आवष्यकता होगी ऐसे में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में वर्मी खाद के उपयोग को प्रोत्साहन देने की जरूरत है। जैविक खेती की ओर आगे बढ़ने में यह कारगर साबित होगा। ग्राम गौठानों में वर्मी खाद विक्रय के लंबित भुगतान की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि जिन ग्राम गौठान समिती के खातों में सुधार की जरूरत है उसे तीन दिवस में सही कराएं ताकि गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाने वाली महिलाओं को जल्द उनकी राषि प्राप्त हो सके। उन्होने कुछ ग्राम गौठानांे में लंबित समितियों का गठन जल्द करते हुए उनके खातों का अपडेषन कराने के निर्देष भी दिए। गौठानों में बने हुए सभी षेड में आजीविका गतिविधियों के संचालन पर बल देते हुए जिला पंचायत सीइओ ने कहा कि प्रत्येक संरचना का अधिकतम उपयोग सुनिष्चित करें जिससे महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सके। पचास प्रतिषत से कम वर्मी उत्पादन करने वाले सभी ग्राम पंचायतों के नोडल अधिकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए सीइओ ने एक पखवाड़े में सभी जगह निर्धारित मानक अनुसार वर्मी उत्पादन कराए जाने के निर्देष दिए।
समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीइओ ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा करते हुए सभी जनपदों के लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस का सृजन करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा की महिलाओं की उपस्थिति के अनुसार उनकी हाजिरी भरने तथा ज्यादा से ज्यादा महिला मेटों को रोजगार मूलक कार्यों में नियोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित तकनीकी सहायकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का आवास पूरा करने में मदद करने के निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि आपको प्रत्येक आवास पूर्णता के लिए सौ रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। सभी मिलकर प्रयास करें जिससे हितग्राहियों के आवास जल्द से जल्द पूरे हों। इसके अलावा उन्होने स्वच्छ भारत मिषन, मुख्यमंत्री समग्र विकास योजनाओं के निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। नरवा विकास के लिए उन्होंने अलग अलग जनपद पंचायतों मे पूरे हुए कार्यों का प्रजेंटेशन देखा और सभी तकनीकी अधिकारियों से नरवा विकास के लिए रिज टू वैली एप्रोच में कार्य प्रस्ताव तैयार करने तथा सभी जल संरक्षण के प्रारंभिक कार्यों के तकनीकी प्रस्ताव जल्द जिला पंचायत में प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। इस समीक्षा बैठक में उप संचालक पंचायत, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, कोरिया एवं एमसीबी जिले के सभी जनपद सीइओ, एसडीओ आरइएस, गौठान नोडल, तकनीकी सहायक तथा योजनाओं से संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
[metaslider id="347522"]