बिजली विभाग डाल रहा है लोगो के बजट में डाका, घरेलू बिजली बिल में अवैध तरीके से अतिरिक्त सुरक्षा निधि की जा रही वसूली :- हितानंद अग्रवाल

कोरबा,11 नवंबर | नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कोरबा जिलाधीश संजीव झा को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर बिजली विभाग की मनमानी के विरोध में ज्ञापन सौंपा है, उक्त ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्य महाप्रबंधक सीएपीडीसीएल रायपुर को भी भेजी गई है |नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अक्टूबर माह 2022 में अतिरिक्त सुरक्षा निधि के नाम पर उपभोक्ताओं से मनमानी राशि अधिरोपित कर वसूली जा रही हैं, उपभोक्ताओं के बजट से बाहर होने के कारण जनता को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, अक्टूबर 2022 में वीसीए में 19 पैसे बढ़ोतरी के साथ वीसीए 61 पैसे प्रति यूनिट हो गया, इसी के साथ घरेलू उपभोक्ताओं का विद्युत शुल्क 8 रुपए से बढ़कर 11 और गैर घरेलू उपभोक्ताओं का 12 से बढ़कर 17 प्रतिशत हो गया, इसके साथ अतिरिक्त सुरक्षा निधि की मोटी रकम भी उपभोक्ताओं से वसूली गई है, वही दूसरी ओर जिले में अघोषित बिजली कटौती, असुरक्षित ट्रांसफार्मर, खुली तारे, खंबो की कमी के कारण आम जनता त्रस्त हैं, सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ करने की जगह बिजली को ही हाफ कर दिया है, जनता को रेट स्लैब का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण जनता में रोष व्याप्त है |

श्री अग्रवाल ने कहा कि दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर अतिरिक्त भविष्य निधि को कम या किश्तों में करने का कोई अधिकार ना तो कनिष्ठ अभियंता के पास है और ना ही सहायक अभियंता के पास और ना ही जिला अभियंता के द्वारा ऐसे मामलो में सुनवाई भी नहीं की जा रही है, जिसके कारण जनता परेशान है, यदि शीघ्र मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही नही की गई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे, साथ ही हम माननीय उच्च न्यायालय के शरण में भी जायेंगे |