मध्य प्रदेश के जबलपुर के बिशप पीसी सिंह के बाद ईओडब्ल्यू ने बिशप अनिल मार्टिन के कई ठिकानों पर की छापेमारी की है। ईओडब्ल्यू ने उसके राजधानी भोपाल और छिंदवाड़ा के ठिकानों पर कार्रवाई की है। छापेमारी में कई खुलासे हुए हैं। जिसमें मिशनरी को बढ़ावा देने के लिए कई जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया था।
बताया जा रहा है कि लूथरान चर्च के पदाधिकारियों का बड़ा कारनामा भी सामने आया। कर्मचारियों के भविष्य निधि और बीमा का पैसा खाने की बात सामने आई है। सोसाइटी ने अपने अधीनस्थ काम करने वालों की ही भविष्य निधि की राशि गायब कर दी है। 126 कर्मचारियों की भविष्य निधि गायब मिली है। भविष्य निधि के करीब 5 करोड़ रुपये गायब हुए थे।
जानकारी के अनुसार कर्मचारियों की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने छापेमार कार्रवाई की। इस कार्रवाई में गबन से जुड़े दस्तावेज जब्त किए गए है। ईओडब्ल्यू जांच का दायरा और भी ज्यादा बढ़ाने की कोशिश की गई है। पहले से ही बैतूल और भोपाल क्राइम ब्रांच में इस संस्थान को लेकर प्रकरण दर्ज है।
बता दें कि अनिल मार्र्टिन के भोपाल स्थित आवास पर भी छापा मारा। मार्टिन भेल स्थित सेंट जांस स्कूल में प्रबंधक हैं। जांच के दौरान बैंक खाते की डिटेल मांगी गई तो पदाधिकारी सहयोग करने को तैयार नहीं थे। लेकिन फिर टीम के सभी पदाधिकारियों को सोसाइटी के कार्यालय लूथरन भवन ले गई, जहां पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
दरअसल कर्मचारियों ने 2 माह पहले ईओडब्ल्यू भोपाल में शिकायत की थी, जिस पर ईओडब्ल्यू ने सोसाइटी के अध्यक्ष, सचिव, ट्रेजर, अध्यक्ष भोपाल के खिलाफ धारा 420, 120 बी, 409, ईपीएफ एक्ट 14 एक के तहत मामला कायम किया था।
वहीं ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि पीएफ जमा करने के बाद कर्मचारियों का बीमा होता है। लेकिन संस्था ने राशि जमा नहीं की। और इसी कारण कोरोना से मौत के बाद कर्मचारियों के स्वजन को बीमा राशि नहीं प्रदान की गई है।
[metaslider id="347522"]