रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हिमाचल प्रदेश के दौरे से रायपुर लौट गए है। सीएम भूपेश ने रायपुर एअरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह के बयान पलटवार किया है। रमन सिंह और उसके बेटे की संपति 1500 गुना कैसे बढ़ गई। उत्तराखंड के गढ़मुक्तेश्वर में जो रिसार्ट है वो किसका है। रमन सिंह को दौरा करने से रोक दिया गया है। वह केवल सोशल मीडिया में सक्रिय रहते हैं। रोज कुछ ना कुछ इस प्रकार के बयान दे देते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा रमन सिंह जी से कुछ सवाल पूछना चाहता हूं कि 10 साल में उनकी और उनके बेटे की संपत्ति और 15 से गुना कैसे बढ़ गई उसका जवाब दें। नान घोटाले में सीएम चिंतामणि है तो सीएम मैडम कौन है। यदि चिंतामणि है तो रमन सिंह यह बताएं उसको आरोपी क्यों नहीं बनाया गया। उनके नाम से न्यायालय में जो दस्तावेज प्रस्तुत किया गया उसमें उसका उल्लेख क्यों नहीं है।
चिटफंड कंपनी में घोटाले हुए लगातार रमन सिंह उसके बेटे, पत्नी कार्यालय का उद्घाटन करते रहे। संवेधानिक पद में बैठे रहे लोग भी रोजगार मेला लगा कर एजेंट को सर्टिफिकेट बांटते रहे। जो कार्यालय बंद हो गए थे उसको फिर से शुरू क्यों करवाया गया। रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहूंगा कि संजय राउत के मामले में जो बात देवेंद्र फडणवीस ने कही थी वही ईडी ने उस पर केस लगाया और यहां आप देखेंगे कि रमन सिंह का बयान पहले आता है और ईडी की प्रेस विज्ञप्ति बाद में आती है। भारतीय जनता पार्टी और ईडी का कनेक्शन क्या है। यह प्रवक्ता की तरह कैसे बात करते हैं। छत्तीसगढ़ की जनता को भाजपा लूटना चाहती है
चिटफंड कंपनी में घोटाले हुए लगातार रमन सिंह उसके बेटे, पत्नी कार्यालय का उद्घाटन करते रहे। संवेधानिक पद में बैठे रहे लोग भी रोजगार मेला लगा कर एजेंट को सर्टिफिकेट बांटते रहे। जो कार्यालय बंद हो गए थे उसको फिर से शुरू क्यों करवाया गया। रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहूंगा कि संजय राउत के मामले में जो बात देवेंद्र फडणवीस ने कही थी वही ईडी ने उस पर केस लगाया और यहां आप देखेंगे कि रमन सिंह का बयान पहले आता है और ईडी की प्रेस विज्ञप्ति बाद में आती है। भारतीय जनता पार्टी और ईडी का कनेक्शन क्या है। यह प्रवक्ता की तरह कैसे बात करते हैं। छत्तीसगढ़ की जनता को भाजपा लूटना चाहती है।
[metaslider id="347522"]