KORBA : S.P. संतोष सिंह ने थानेदारों की जमकर क्लास लिया , अपराधियों में पुलिस का होना चाहिए खौफ-संतोष सिंह

कोरबा,10 नवम्बर । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने गुरुवार को जिले के राजपत्रित अधिकारियों समेत थाना व चौकी प्रभारियों की 5 घंटे मैराथन बैठक ली। इस दौरान श्री सिंह ने थानेदारों को साफ हिदायत दी है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास इसके लिए पुलिस को निजात अभियान के तहत आम जनता के साथ मिलकर बेहतर काम करने व जन जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा गया है। वहीं दूसरी ओर अपराधियों के प्रति लगातार कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजने के लिए कहा गया है।

साथ ही दिसंबर करीब होने की वजह से पेंडिंग मामलों को भी जल्द से जल्द निपटाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा महिला संबंधी अपराधों में संज्ञान लेकर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामलों का अधिक से अधिक निराकरण करने के लिए कहा गया है। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी, नगर कोतवाल रूपक शर्मा, कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर, बाल्को थाना प्रभारी मनीष नागर, उरगा थाना प्रभारी सनत सोनवानी सहित जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारी उपस्थित थे।