जिले में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में होगा हेल्थ मेला

दंतेवाड़ा । आजादी के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत जिले के समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर हेल्थ मेला का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा व अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी ने बताया कि जिले 76 उप स्वास्थ्य केंद्र व 13 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर हेल्थ मेला के माध्यम से हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी। प्रत्येक उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर नवंबर माह में हेल्थ मेला का आयोजन किया जा रहा है। 

उक्त हेल्थ मेला में एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत मरीजों का निशुल्क जांच उपचार व परामर्श के साथ-साथ निशुल्क दवाइयों का वितरण किया जाएगा। गंभीर मरीजों की पहचान कर शिविर स्थल पर ही टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से उनका उपचार किया जाएगा। पूर्व में भी प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर उक्त कार्यक्रम के माध्यम से हेल्थ मेला का आयोजन में लोगो को भरपूर लाभ मिला। इसी तारतम्य आज उप स्वास्थ्य केंद्र कवलनार में हेल्थ मेला का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत कवलनार के ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ जांच कराई। स्वास्थ्य जांच के अंतर्गत हिमोग्लोबिन, शुगर, बीपी निशुल्क जांच की गई। साथ ही ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई उक्त कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश राय, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक जीवन नाग, सेक्टर सुपरवाइजर बीना कश्यप, आर एच ओ रीना सोनवानी व ग्राम के समस्त मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।