फ्लिकार्ट (Flipkart) पर आजकल मोबाइल्स बोनांजा सेल चल रही है। 14 नवबंर तक चलने वाली इस धमाकेदार सेल में आप टॉप कंपनियों के स्मार्टफोन्स को बेस्ट ऑफर और डील में खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप 15 हजार रुपये से कम की कीमत में अपने लिए एक जबर्दस्त स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो Realme 9i 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की MRP 17,999 रुपये है। सेल में आप इसे 4 हजार रुपये की छूट के बाद 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में आपको 13,300 रुपये तक का भी फायदा हो सकता है। पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज मिलने पर यह फोन 13,999-13,300 यानी 699 रुपये में भी आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि पुराने फोन के बदले मिलने वाला एक्सचेंज बोनस उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगा।
रियलमी 9i 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 2408×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट को सपोर्ट करता है। फोन में मिलने वाला यह डिस्प्ले 400 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। रियलमी का यह फोन 6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है।
प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक पोर्ट्रेट और एक मैक्रो कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी इस फोन में 5000mAh की बैटरी दे रही है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।
[metaslider id="347522"]