रायपुर। राजधानी में लगातार धोखाधड़ी के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जिसके बाद ठगी का एहसास होने पर पीड़ित अब पुलिस में मामला दर्ज करवा रहे हैं। राजधानी के अलग-अलग थानों में कल कई ऐसे मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पहला मामला
सुंदर नगर इलाके में सगी बहन ने अपनी बहन के 1500 स्क्वायर फुट मकान का फ़र्ज़ी कागज़ बनाकर उसे पडोसी को 10 लाख 85 हजार रुपए में बेच दिया। इस मामले में डीडी नगर पुलिस ने आरोपी दामिनी तिवारी और दीप कुमार तिवारी के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दूसरा मामला
लोन दिलाने के नाम पर आरोपी ने तीन लोगों से व्यवसाय के लिए 10 प्रतिशत सिक्योरिटी डिपॉजिट और इनकम टैक्स जमा किया और उनसे 1 लाख 80 हजार रुपए ले लिए और 15 लाख रुपए के दो चेक दिखाकर कहा कि उनके खाते में सीधा पैसा आ जाएगा। तेलीबांधा थाना ने इस मामले में धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पुरुषोत्तम मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया है।
तीसरा मामला
रायपुर में शासकीय भूमि को अपना बताकर 4 लाख प्रार्थी से लिए। प्रार्थी ने आरोपी से गलत जमीन दिये हो कहने पर आरोपी ने अपने स्वामित्व की भूमि मौजा ग्राम नरदहा खसरा नं.594/4 नया खसरा नं.975 रकबा 8 एकड 88 डिसमिल को विक्रय करने का सौदा प्रार्थी के मित्र दिलीप कुमार पटेल के नाम पर विक्रय ईकरार नामा में मनहरण लाल तिवारी नाम छिपाते हुये अपना नाम कृष्ण कुमार तिवारी बताकर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर 15 लाख रूपये प्राप्त कर ईकरारसूदा भूमि को अपने पूत्र मयंक तिवारी के नाम पर दानपत्र के माध्यम से अंतरित कर धोखाधडी किया । गोलबाजार पुलिस ने आरोपी कृष्ण कुमार तिवारी के खिलाफ धारा 420,467, 468, 471, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
चौथा मामला
आरोपियो ने विघनेश्वर इस्पता प्रा.लि.चरौदा धरसींवा से 49.61 एमटी एम.एस एंगल जिसकी कीमत 31,01,201 रूपयें है उसे खरीदकर कर 14 लाख रूपये पिड़ित अश्रित तायल को दिया और शेष रकम 16,99,876 रूपये को कुछ दिनों बाद देने का आश्वासन दिया। आरोपी ने रकम न देकर माल को कहीं और बेच दिया जिसके बाद धरसींवा पुलिस ने भावेश पटेल एवं अन्य आरोपी के खिलाफ 420,409, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
[metaslider id="347522"]