बस्तर फाइटर में नौकरी लगाने के नाम पर दस लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कांकेर। जिले में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर एवं अनुविभागिय अधिकारी पुलिस के पर्यवेक्षण में थाना कांकेर पुलिस द्वारा परलकोट क्षैत्र के बेरोजगार युवकों से बस्तर फाइटर व अन्य नौकरी लगाने के नाम पर 10 लाख की ठगी कर जाली नियुक्ति प्रमाण पत्र जारी करने वाले भिलाई निवासी हसन खान को गिरफ्तार करने में पखांजूर पुलिस को महावपूर्ण सफ़लता मिली है l
थाना पखांजूर में कमलेश पाल निवासी पीवी 27 ने लिखित शिकायत कर बताया कि प्रार्थी व उनके दो दोस्तो द्वारा बस्तर फाइटर कांकेर में भर्ती परीक्षा उपरांत तीनो दोस्तो का वेटिंग लिस्ट में नाम आने पर इनका संपर्क विश्वजीत देवनाथ निवासी पीवी 40 से हुई जो बातो बातों में बताया कि एक युवक जिसका नाम हसन खान उर्फ हुसैन रिजवी जोकि भिलाई-3 चरोदा का रहने वाला है उसका फेसबुक आईडी देखने पर वह नेताओं का खास होना पता चला है तथा अपने को मंत्रालय तक पहुंच बताता है जिससे संपर्क कर विश्वजीत अपने भतीजा और भांजी को फूड इंस्पेक्टर तथा वर्ग 3 क्लर्क में नौकरी लगाने के लिए लगभग ₹400000 दिया है तथा कुछ दिन में ही मंत्रालय वगैरह में नौकरी लगाने का प्रमाण पत्र आदेश देने का वादा किया है कि विश्वजीत के बताए अनुसार प्रार्थी कमलेश पाल भी अपने दोस्तों के साथ भिलाई जाकर आरोपी हुसैन रिजवी से संपर्क किया और उनके ठाट भाट को देखकर यह लोग उनके झांसा में आकर संपूर्ण दस्तावेज उसको सौंप दिए तब आरोपी हुसैन खान दिनांक 14 सितंबर को पखांजूर आया और झांसा देते हुए प्रार्थी व उनके दोस्तों से ₹500000 नगद ले लिए तथा बाद में फोन पे के माध्यम से भी ₹100000 डालने को मजबूर किया तत्पश्चात दिनांक 25सितम्बर को आरोपी ने प्रार्थी के व्हाट्सएप में नियुक्ति प्रमाण पत्र व आदेश की कॉपी भेज कर शीघ्र ही ज्वाइन करने मैसेज करने पर प्रार्थी लोगों को लगा कि यह हस्ताक्षर तो रायपुर के पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारियों का है इसमें कांकेर पुलिस अधीक्षक का हस्ताक्षर नहीं है तब इन लोगों को ठगे जानें का अंदेशा हुआ तब विश्वजीत से भी संपर्क साधने पर उनके द्वारा भी अपने भांजे को वर्ग 3 क्लर्क में लगाने हेतु फर्जी नियुक्ति आदेश प्रमाण पत्र आरोपी के द्वारा देना बताने पर इन लोगों को ठगे जाने का एहसास हुआ और थाना पखांजूर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया और थाना पखांजूर में धारा420,467,468 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया l
पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर के द्वारा थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक एमडी देशमुख को शीघ्र ही मुख्य सरगना तक पहुंचकर गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर तत्काल थाना प्रभारी पखांजूर के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया और भिलाई में कैंप कर आरोपी का पतासाजी किया गया स्थानीय मुखबिर से पता चला कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से भिलाई में नहीं दिख रहा है तथा आरोपी अपना सभी मोबाईल को बंद कर दिया है तब साइबर सेल कांकेर के प्रभारी उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह के मदद से आरोपी का पतासाजी उनके इंस्टाग्राम के माध्यम से पता तलाश किया गया जो उड़ीसा भागने की फिराक में था और जगदलपुर में रुका हुआ था तब थाना पखांजूर की टीम द्वारा तत्काल आरोपी को झांसा देकर कि एक व्यक्ति रेंजर के पोस्ट हेतु पैसा देने तैयार है आप उनका नौकरी लगा सकते हैं क्या मेसेज करने पर आरोपी पुलिस के झांसे में आकर बीते रात भानुप्रतापपुर शहर में आया जिसे पखांजूर पुलिस के द्वारा हिकमत अमली से दबोचने में कामयाबी हासिल किया आरोपी हुसैन रिजवी खान द्वारा अपना जुर्म कबूल लिया है जिससे उसे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पखांजूर भेजा गया है l पूछताछ में अपने दोस्तों के बैंक खाता में पैसा डलवाना बताया है तत्संबंध में विवेचना किया जा रहा है l
उक्त कारवाही में थाना प्रभारी पखांजूर निरीक्षक एम डी देशमुख के नेतृत्व में उप निरीक्षक चेतन साहू,भगवान सिंह ठाकुर ,मंडावी, प्रधान आरक्षक परमेश्वर ठाकुर ,तिलक जैन तथा आरक्षक जोसेफ बड़ा, यामले तेता,चंद्रहास व पखांजुर पुलिस के जवानों का महत्वपूर्ण योगदान रहा l

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]