टोयोटा (Toyota) ने बुधवार को अपनी पहली सीएनजी कार Glanza CNG लॉन्च की है. इसके साथ ही कंपनी ने ऐलान किया है कि अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Toyota Urban Cruiser Hyryder) के सीएनजी वर्जन जल्द लॉन्च किया जाना है. यह भारत में पहली मिडसाइज एसयूवी होगी, जो सीएनजी किट के साथ लाई जा रही ।
कंपनी ने बताया है कि सीएनजी वेरिएंट सिर्फ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाला है. टोयोटा की मानें तो सीएनजी किट के साथ यह एसयूवी 26.10 किमी/किग्रा का माइलेज ऑफर करने वाली है।
एसयूवी के मिड-स्पेक S और G ट्रिम्स में पेश की जाएगी
टोयोटा ने यह भी खुलासा किया है कि Hyryder CNG इस एसयूवी के मिड-स्पेक S और G ट्रिम्स में पेश की जाएगी. इसका जी ट्रिम फुल-एलईडी हेडलैम्प्स, 17-इंच अलॉय व्हील्स, 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंबिएंट लाइटिंग और साइड एंड कर्टेन एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ आता है।
चार-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल( use)
सीएनजी किट के लिए इस गाड़ी में मारुति-सोर्स किए गए 1.5-लीटर K15C, चार-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा. यही इंजन मारुति अर्टिगा और XL6 सीएनजी में भी मिलता है. कंपनी ने Hyryder CNG की पावर फिगर का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन यह इंजन XL6 में CNG मोड में 88hp और 121.5Nm जेनरेट करता है।
[metaslider id="347522"]