शिक्षा में नवाचार और सामाजिक कार्यो हेतु शिक्षिका श्रीमती भावना दुबे “इंडिया प्राइम अवार्ड 2022” से सम्मानित

कोरबा,09 नवंबर I भारत के समाज को अपने अपने कार्यक्षेत्रों में असाधारण कार्यो से बेहतर बनाने में मदद करने वाले भारत के 100 लोगो को नामांकित कर शीर्ष 10 लोगो को विश्व प्रशिद्ध मार्केटिंग विशेषज्ञता के लिए जाने जाने वाले और भारत की सबसे भरोसेमंद शोध संगठनों में से एक, फ़ॉक्स क्लूज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से इंडिया प्राइम अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है ।छत्तीसगढ़ से जैन पब्लिक स्कूल कोरबा के वाणिज्य विभाग की प्रमुख भावना दुबे को बच्चो में स्मृति विकास और उत्कृष्ट शिक्षा तकनीक के साथ मातृका सोसाइटी सामाजिक संस्था के साथ मिलकर समाज हित के लिए कार्य करने हेतु यह विशेष उपलब्धि प्राप्त हुई है।पूर्व में शिक्षिका दुबे को” एशिया वोमेन्स बेस्ट एचीवर” अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

फॉक्सक्लूज ने रणनीतिक योजना और बाजार अनुसंधान के कार्यान्वयन में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रतिष्ठा हासिल की। यह भारत के सबसे भरोसेमंद मार्केटिंग संगठनों में से एक है। यह बाजार अनुसंधान के लिए कुशल एल्गोरिदम बनाने में विशिष्ट है और 100 से अधिक कंपनियों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। वे मुख्य रूप से लक्षित ग्राहक विश्लेषण, बाजार अलगाव और छँटाई के माध्यम से लक्षित विपणन के लिए अपने तरीकों को लागू करते हैं। इसकी रैंकिंग पूरे विश्व मे मान्य है और इसे बहुत सारी कॉर्पोरेट कंपनियों द्वारा मान्यता प्राप्त है। फ़ॉक्सक्लू ने हाल ही में ‘एजुकेशन एंड सोशल लीडरशिप’, ‘स्पोर्ट्स एंड आर्ट्स’, ‘बिजनेस एंड स्टार्टअप्स’, ‘एक्टिविस्ट एंड पॉलिटिशियन’, ‘एनजीओ एंड इंडिविजुअल वर्क’ ‘लेखक और शोधकर्ता’ के क्षेत्र में लोगों को सम्मानित करने के लिए ‘फॉक्सक्लूज इंडिया प्राइम आइकन अवार्ड्स’ 2022 हेतु दिसंबर 2021 को देश के विभिन्न स्थानों से नामांकन लिया गया था ।इसमे भावना दुबे को शिक्षा में नवाचार और समाज के उत्थान हेतु सामुहिक रूप से कार्य कर जनजागरण हेतु शीर्ष 10 में दो राउंड के बाद विजेता घोषित किया गया।

सबसे ज्यादा बिकने वाले लेखक और फॉक्सक्लूज के निदेशक
मृणाल केजे,जैन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या ,मातृका सोसाइटी के सदस्यों तथा अन्य चाहने वालों ने इस उपलब्धि पर गर्व के साथ अपनी खुशी साझा की।फॉक्सक्लूज के निदेशक नेविजेताओं को बधाई दी और कहा कि वे बहुत खुश हैं कि उन्हें हमारे देश के कुछ मेहनती लोगों को सम्मानित करने के लिए इस तरह के आयोजन की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है।