शा.इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में साइकिल रैली एवं विशेष स्वीप कार्यक्रम संपन्न

कोरबा, 09 नवंबर । शासकीय इं.वि. स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में राज्य निर्वाचन आयोग तथा जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा से प्राप्त निर्देशानुसार आज एकीकृत मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा के गरिमामय उपस्थिति में साइकिल रैली एवं विशेष स्वीप कार्यक्रम संपन्न हुआ। साइकिल रैली के अंतर्गत प्रातः 9ः30 बजे महाविद्यालय प्रांगण से कोसाबाड़ी चौक तक महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा जिले के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु साइकिल रैली निकाला गया जिसे ए.डी.एम कोरबा विजेन्द्र पाटले ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया।


विशेष स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के अम्बेडकर हॉल में उद्बोधन कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. आर.के. सक्सेना द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा जिला के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा (आई.ए.एस), विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा श्री नूतन कंवर, आयुक्त नगर निगम कोरबा पी. पाण्डेय, ए.डी.एम जिला कोरबा विजेन्द्र पाटले, उपजिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा शिव बनर्जी, एस.डी.एम कोरबा श्रीमती सीमा पात्रे और सीएसपी कोरबा विश्वदीप का स्वागत करते हुए महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।

उन्होंने कहा कि पूरे भारत वर्ष में आज दिनांक 09.11.2022 को एकीकृत मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन हुआ है कोरबा जिले में 1080 मतदान केन्द्र है मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 9 नवंबर से 8 दिसंबर 2022 तक चलेगा जिसमें छात्र-छात्राओं एवं सभी मतदाताओं को मतदाता सूची का अवलोकन करना है। यदि नाम नहीं है तो जुड़वाना है, पता में परिवर्तन है तो उसे फार्म भरकर सुधारवाना है। ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई, 01 अक्टूबर 2022 तक 18 वर्ष हो जाती है वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाकर लोकतंत्र में सहभागी बने। आज दिनांक 09.11.2022 से 15.11.2022 तक महाविद्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता संबंधित प्रतियोगिता एवं जिला स्तर पर 18 नवंबर को प्रतियोगिता संपन्न होना है जिसमें आप सभी विद्यार्थियों की सहभागिता लोकतंत्र को सफल एवं मजबूत बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।


उपजिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा शिव बनर्जी ने अपने जागरूकता उद्बोधन में नये मतदाताओं को जागरूक कर लोकतंत्र में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के साथ-साथ वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना है, यह कार्य वोटर हेल्प एप्प के माध्यम से एवं बीएलओ से संपर्क द्वारा कर सकते है।


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा ने अपने उद्बोधन में बताया कि लोकतंत्र की आधार शिला मतदाता है। इस लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान अंतिम लक्ष्य है। हम सौभाग्यशाली है कि हमारा जन्म आजाद भारत में हुआ है जहां पर आगे बढ़ने का समान अवसर है। छात्र-छात्राओं को स्वंय के साथ-साथ अपने परिवार, समाज के लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक करना है।


आज के कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. दिनेश श्रीवास एवं आभार प्रदर्शन प्राध्यापक एवं स्वीप नोडल अधिकारी बलराम कुर्रे द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनएसएस, एनसीसी, स्वीप स्वयं सेवक एवं प्राध्यापकों का सहयोग सराहनीय रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]