Vedant Samachar

पूर्वांचल का होली मिलन व सम्मान समारोह:पूर्वांचल का छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता व विकास की भूमिका सराहनीय-लखन देवांगन

Lalima Shukla
4 Min Read

कोरबा,13 अप्रैल (वेदांत समाचार)l पूर्वांचल विकास समिति केंद्रीय द्वारा आयोजित होली मिलन सम्मान समारोह तथा भवन लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हो गया l इस अवसर पर कोरबा के विधायक व कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि ,अति विशिष्ट अतिथि नगर पालिका निगम कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में बाकी मोगरा नगर पालिक परिषद के अध्यक्ष श्रीमती सोनी झा के आतिथेय में लोक गायन चैता के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l
सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का समाज द्वारा भवानी मंदिर स्थित समाज के भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया गयाl सामाजिक मंच पर मुख्य आगंतुक अतिथियों का पुष्प गुच्छ, शाल,श्रीफल के साथ स्वागत किया गया l
कोरबा नगर पालिक के महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत तथा बाकी मोगरा नगर पालिक परिषद के अध्यक्ष श्रीमती सोनी झा को शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया स्वागत की अंतिम कड़ी में समाज द्वारा पूर्वांचल विकास समिति के प्रवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा को सामाजिक सेवा तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन नगर पालिका निगम कोरबा के महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत तथा नगर पालिका परिषद बाकी मोगरा के अध्यक्ष श्रीमती सोनी झा द्वारा अंग वस्त्र, साल, श्रीफल व पुष्प गुच्छ द्वारा सम्मानित किया गयाl
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने पूर्वांचल विकास समिति के द्वारा कोरबा में सामाजिक समरसता व सेवा भाव के माध्यम से समाज का उत्तरोत्तर विकास हो इसकी कामना करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष व संरक्षक द्वारा स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों द्वारा भेदभाव व आपसी समरसता में बाधा डालने वालों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने पर मंत्री महोदय ने कहा कि हर क्षेत्र में कुछ ऐसे समाज विरोधी लोग अपने हथकंडा के माध्यम से सामाजिक समरसता का माहौल दूषित करने का प्रयास करते हैं उनसे सतर्क रहने की जरूरत है छत्तीसगढ़ में जो निवासरत नागरिक है वे सभी छत्तीसगढ़ के मुख्य धारा से जुड़कर छत्तीसगढ़ के संस्कृत समरसता व विकास में अपनी महती योगदान दे रहे हैं उनका सम्मान हर समाज को करना चाहिए मंच पर विराजमान कोरबा नगर पालिक के महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत तथा बाकी मोगरा नगर पालिक परिषद के अध्यक्ष श्रीमती सोनी झा द्वारा समाज के उत्तरोत्तर प्रगति पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की l.


लोक गायन चैता द्वारा देर रात तक कार्यक्रम आयोजित किया गया मंचस्थ अतिथियों के अतिरिक्त संरक्षक कमलेश यादव, डॉ राजीव सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष रामाश्रय पांडे, महासचिव विनय कुमार राय तथा समाज के पूर्व संयोजक इंजीनियर अशोक सिंह उपस्थित थे अंत में मंत्री लखन लाल देवांगन के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर समाज द्वारा केक कटवा कर जन्मदिन की बधाइयां दी गईl. कार्यक्रम का सफल संचालन केंद्रीय पदाधिकारी वेद प्रकाश यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महासचिव विनय कुमार राय द्वारा किया गयाl

Share This Article