Vedant Samachar

कोरबा: बच्चे के रोने की आवाज सुन पड़ोसी पहुंचे, जमीन पर पड़ी थी महिला की लाश, पति फरार

Vedant Samachar
1 Min Read

कोरबा,13अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । कोतवाली क्षेत्र के रामसागर पारा स्थित एक मकान में दुर्गा देवी राजपूत उम्र लगभग 30 वर्ष पति राज कुमार राजपूत के साथ रह रही थी, पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार से मिली जानकारी अनुसार 2 वर्ष पहले ही शादी हुई थी आए दिन दोनों के बीच में लड़ाई झगड़े होते रहता था।

आज दोपहर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था l कुछ देर बाद मकान से बच्चे की रोने की आवाज आने लगी तब पड़ोसी ने जाकर देखा जहां दुर्गा राजपूत की लाश जमीन में पड़ी हुई थी और पति राजकुमार घर से फरार था जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई l पुलिस जांच के बाद ही मामले की हकीकत सामने आएगी l

Share This Article