460 रुपये तक जा सकते हैं सारेगामा के शेयर, 3 साल से कम में 1 लाख के बनाए 19 लाख रुपये

मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी सारेगामा इंडिया के सितंबर 2022 तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। इस साल अब तक सारेगामा इंडिया (Saregama India) के शेयरों में करीब 28 पर्सेंट की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले करीब 3 साल (2 साल 8 महीने) में सारेगामा इंडिया के शेयर 1500 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। सितंबर 2022 तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद मार्केट एक्सपर्ट सारेगामा इंडिया के शेयरों पर बुलिश हैं। एक्सपर्ट्स को कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी की उम्मीद दिख रही है। 

1 लाख रुपये के बन गए 19.50 लाख रुपये 
सारेगामा इंडिया के शेयर 27 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 19.98 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 7 नवंबर 2022 को बीएसई में 389.65 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 1500 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को सारेगामा इंडिया के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 19.50 लाख रुपये होता। सारेगामा इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 550.59 रुपये है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 346.30 रुपये है।  

स्टॉक की रेटिंग अपग्रेड, 460 रुपये का टारगेट प्राइस
घरेलू ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने सारेगामा इंडिया के शेयरों की रेटिंग अपग्रेड की है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों की रेटिंग होल्ड से अपग्रेड करके बाय (Buy) कर दी है। ICICI सिक्योरिटीज ने सारेगामा इंडिया के शेयरों के लिए 460 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं, ब्रोकरेज हाउस JM फाइनेंशियल ने सारेगामा इंडिया के शेयरों के लिए 450 रुपये का टारगेट दिया है। यह बात बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में कही गई है।  

सितंबर तिमाही में 189 करोड़ रुपये कंपनी की कंसॉलिडेटेड सेल्स
जुलाई-सितंबर 2022 तिमाही में सारेगामा इंडिया की कंसॉलिडेटेड ग्रॉस सेल्स सालाना आधार पर 30 पर्सेंट बढ़कर 189.16 करोड़ रुपये रही। वहीं, सितंबर 2022 तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 36 पर्सेंट बढ़कर 46 करोड़ रुपये रहा। 

डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]