धान खरीदी में जीरो शार्टेज एवं परिवहन की हो समुचित व्यवस्थाःकलेक्टर

बलौदाबाजार।कलेक्टर रजत बंसल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में जिलें में चल रहे धान खरीदी की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने अधिकारियों को  निर्देश देते हुए धान खरीदी में जीरो शार्टेज एवं परिवहन की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। उन्होनें दो टूक कहा कि किसी भी धान खरीदी केन्द्रों में शार्टेज नहीं होना चाहिए। शार्टेज होने पर संबंधित अधिकारी की जवाबदारी रहेगी एवं उक्त अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी। बैठक में परिवहन में किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल डीएमओ एवं स्थानीय एसडीएम को सूचित करने के निर्देश दिए है। साथ ही बैठक में धान खरीदी केन्द्रों में समुचित व्यवस्था करने कहा है। धान बेचने आये किसी भी किसान को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। किसानों को छोटी-मोटी समस्या हो तो उन्का तत्काल निराकरण करें। उक्त बैठक में जिले के सहकारिता विभाग के सभी अधिकारी, बैंक मैनेजर, सुपरवाइजर उपस्थित थे। कलेक्टर ने सहकारी बैंको की कार्य प्रणाली पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कार्य के गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिए है। बैठक में परिवहन में किसी भी तरह की समस्या होने पर तत्काल डीएमओ एवं स्थानीय एसडीएम को सूचित करने के निर्देश दिए है। डीआरसीएस सुरेन्द्र गोड़ ने सभी शाखा प्रबंधकों एवं सुपरवाइजरों को शासन के मंशा अनुरूप धान खरीदी के लक्ष्यों के बारे में अवगत कराया। साथ ही उनसे क्या अपेक्षा रखी जाती है उसके बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। उक्त बैठक में खाद्य अधिकारी विमल कुमार दुबे,डीएमओ श्री कर्ष,नोडल अधिकारी श्री शर्मा सहित सभी सहकारिता विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]