Vedant Samachar

Raipur Crime: किंगडम ऐप व I4U777 से ऑनलाईन सट्टा संचालित करते 2 सटोरिया गिरफ्तार

Lalima Shukla
3 Min Read
  • सटोरियों के कब्जे से लगभग 3,00,000/- रूपये का मशरूका किया गया है जप्त

रायपुर, 13 अप्रैल (वेदांत समाचार)। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालों की पतासाजी कर उन पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में दिनांक 12.04.25 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खम्हारडीह क्षेत्रांतर्गत राजीव नगर क्रिस्टल आर्केट स्थित शिवा टेलीकॉम में कुछ व्यक्ति आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान मोबाईल फोन में ऑन लाईन सट्टा संचालित कर रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम जय मोटवानी एवं गौतम मदनानी होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें मोबाईल फोन को चेक करने पर उनके द्वारा आई.पी.एल. क्रिकेट मैच के दौरान किंगडम ऐप व I4U777 के माध्यम से ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा संचालन में प्रयुक्त 03 नग मोबाईल, 08 नग मोबाईल स्क्रीन शाट, 01 नग सट्टा – पट्टी कापी तथा 01 नग पेन जुमला कीमती लगभग 3,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 84/25 धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. जय मोटवानी पिता रमेश मोटवानी उम्र 35 वर्ष निवासी सेक्टर-04 देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर जिला रायपुर।

02. गौतम मदनानी पिता निर्मल मदनानी उम्र 38 वर्ष निवासी महावीर नगर मयूर पार्क थाना राजेन्द्र नगर जिला रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक परेश पाण्डेय प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, निरीक्षक मनोज साहू थाना प्रभारी खम्हारडीह, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. अतुलेश राय, प्र.आर. प्रमोद वर्ठी, पुष्पराज परिहार, आर. केशव सिन्हा, राजेन्द्र तिवारी, विक्रम वर्मा, बोधेन्द्र मिश्रा, मनोज सिंह, विकास क्षत्रिय तथा थाना खम्हारडीह से प्र.आर. देवेन्द्र ध्रुव की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

Share This Article