सुवा नृत्य प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

महासमुंद । शहर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित लोक महोत्सव के तहत आयोजित सुवा नृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सेवनलाल चंद्राकर ने पुरस्कृत किया।

शनिवार को संसदीय सचिव निवास में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सेवनलाल चंद्राकर ने सुवा नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जय गौरा गौरी सुवा दल छपोराडीह के बाबूलाल व साथी और द्वितीय स्थान जय बरमदेव सुवा दल लहंगर के सदाराम ध्रुव, राधेलाल सिन्हा, डिगेश्वरी ध्रुव व सुलेश्वरी साहू को पुरस्कृत किया। प्रथम से तृतीय स्थान पर आने वाले दलों को क्रमशः प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार पंद्रह हजार रूपए, तृतीय पुरस्कार दस हजार रूपए व प्रत्येक मंडली को पंद्रह सौ रूपए सम्मान राशि दी गई है। 

इस दौरान प्रमुख रूप से जिला वनोपज संघ के अध्यक्ष प्रमोद चंद्राकर, आयोजन समिति के संजय शर्मा, अजय थवाईत, कमल प्रजापति, तारिणी चंद्राकर सहित ढेलू निषाद, कपिल साहू, रवि सिंह ठाकुर आदि मौजूद थे। ज्ञात हो कि ससंदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने  छत्तीसगढ़ की चिन्हारी सुवा और राउत नाचा को मंच प्रदान करने की सोच के साथ महासमुंद जिला मुख्यालय लगातार दूसरे साल इस तरह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इससे कला एवं संस्कृति से जुड़े लोगों व कलाकारों को लगातार मंच मिलने से उनमें उत्साह जगा है।