छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया के विकास में लगी है भूपेश सरकार:श्यामलाल कंवर

कोरबा। राजीव युवा मितान क्लब, रामपुर विधानसभा के समन्वयक मानसिंह राठिया (पूर्व बीडीसी व पूर्व सरपंच) का सम्मान समारोह एवं पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर द्वारा विधायक कार्यकाल में कराए गए जनहितैषी और विकास कार्यों से जनता को अवगत कराने हेतु कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत सोलवां में 2 नवम्बर को सम्पन्न हुआ। ग्राम गिरारी, फुलसरी, बासीन, सोलवां, कोल्गा, मदनपुर व पसरखेत के राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।


ग्राम सोलवां में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर, राजीव युवा मितान क्लब के विधानसभा समन्वयक मानसिंह राठिया, सरपंच अनुराधा राठिया, राजीव युवा मितान क्लब सोलवां के अध्यक्ष चनेश राठिया सहित गणमान्यजनों ने भारत माता,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी के छायाचित्र के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया।इस अवसर पर श्यामलाल कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद से छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़िया के विकास के लिए कार्य में तेजी आई है। गांव और किसानों का स्तर सुधारने के लिए धान का समर्थन मूल्य भूपेश बघेल की सरकार ने बढ़ाया। गौधन को इसी सरकार ने न्याय दिया और पूरे विश्व में छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य बना जहां गाय का गोबर और फिर गौमूत्र की खरीदी शुरू की गई। गोबर व गौमूत्र बेचकर इसके संग्रहण में लगे लोग जहां आर्थिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ गोबर की खाद और गौमूत्र में अन्य सामग्रियां मिलाकर कीटनाशक बनाकर स्वसहायता समूह की महिलाएं और गौठान समिति से जुड़े लोग भी अपना आर्थिक उत्थान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, कला, परंपरा और यहां के खेलों को फिर से जीवित करने का जो काम किया है, वह कांग्रेस की सरकार में ही संभव है।

आज मोबाइल के जमाने में जब बच्चे और युवा अपने परंपरागत खेलों को भूलने लगे हैं तब श्री बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत कर विलुप्तप्राय होते जा रहे खेलों को पहचान दिया है। श्री कंवर ने कहा कि रामपुर विधानसभा की जनता से मैं हर समय जुड़ा हूं। आप लोगों को अपनी समस्या बताने के लिए मेरे पास आने की भी जरूरत नहीं। कोई भी बात हो तो मेरे प्रतिनिधि चनेश राम राठिया से बता सकते हैं और मैं समाधान करने के लिए तत्पर रहूंगा।कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गजेन्द्र प्रसाद यादव पसरखेत, प्रवीण कुमार राठिया मदनपुर, गंगाराम राठिया कोल्गा, सुरेश कुमार यादव बासीन, जानकी कंवर फुलसरी, भुवन यादव गिरारी, मुरारी सिंह राठिया, कोषाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार, रोतन सिंह, जगतराम, रेशमलाल, खुलेन्द्र, ओसन प्रकाश, भूषण, गाड़ा राय आदि का सहयोग रहा।

राजीव युवा मितान क्लब के रामपुर विधानसभा समन्वयक मानसिंह राठिया ने नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज गांव-गांव गली-मोहल्ले और वार्डों में राजीव युवा मितान क्लब का गठन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किया जा रहा है। हमारे युवाओं को क्लब से जोड़कर उनमें उत्साह और नई ऊर्जा के साथ-साथ सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का काम हो रहा है। कांग्रेस की सरकार में हर वर्ग के उत्थान के लिए भूपेश बघेल काम कर रहे हैं और भूपेश हैं तो भरोसा है, इसे हम सभी सीना ठोककर कह सकते हैं। भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हर मायने में बनी है। हम सबको संकल्प लेना है कि फिर से कांग्रेस की मजबूत सरकार बनकर आए और छत्तीसगढ़ एवं छत्तीसगढ़िया की विकास गाथा को निर्बाध रूप से आगे बढ़ाया जा सके।राजीव युवा मितान क्लब सोलवां के अध्यक्ष चनेश राठिया ने कहा कि रामपुर विधानसभा का क्षेत्र आज भी विकास के मायने में काफी पिछड़ा हुआ है लेकिन इससे पहले विधायक श्यामलाल कंवर ने 5 साल में काफी विकास कार्य कराए। उन्होंने कभी भी अपने कार्यों का न तो ढिंढोरा पीटा और न गुणगान किया। वर्षों से पहुंचविहीन गांव मोहनपुर में पुलिया का निर्माण कराया। कलमीटिकरा बांध इन्हीं की मेहनत का परिणाम है। ग्राम कठराडेरा, नदीटिकरा सिमकेंदा और मोहनपुर गांव में बिजली इन्होंने ही पहुंचाया। विधायक रहते जल संचयन की दिशा में भी इन्होंने काम किया। ज्वलंत समस्या चिर्रा-श्यांग मार्ग का निराकरण के लिए हर संभव प्रयास कर छुईढोढ़ा से कोल्गा के बीच डब्ल्यूबीएम सड़क बनवाया। कुदमुरा से चिर्रा के बीच डामरीकरण हो गया। अब चिर्रा से श्यांग के लिए श्यामलाल कंवर ने प्रयास किया तो डीएमएफ से 16 करोड़ रुपए का प्राक्कलन (स्टीमेट)भी बन गया लेकिन श्याम लाल कंवर के फिर से विधायक नहीं बन पाने के बाद अब इस 16 करोड़ रुपए का कुछ पता नहीं चल रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]