छत्तीसगढ़ में शुरु हुई कंपकंपाने वाली ठंड, बारिश को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान…

रायपुर। उत्तर भारत में बर्फवारी शुरू हो गई है. वहीं दक्षिण में एक बार फिर बारिश का दौर चल पड़ा है. इसका असर मौदानी इलाकों में पड़ रहा है. जिस कारण लगातार यहां का पारा गिर रहा है. छत्तीसगढ़ में भी लगातार तापमान में कमी हो रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में राज्य में भी कड़कड़ाती ठंड और कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.

छत्‍तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में कंपकपाने वाली ठंड पड़ना शुरू हो सती है. मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान गिरने लगा है और अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हो रहा है. इस साल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा ठंड पड़ सकती है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]