◾ जुआ-सट्टा एक्ट के तहत 15 अरोपियों के विरूद्ध पथरिया, लालपुर एवं चिल्फी पुलिस द्वारा की गई है कार्यवाही
◾ जिले मेें सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले कुल 03 आरोपियों के विरूद्ध भी की गई कार्यवाही
मुंगेली | जिले में अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें विभिन्न थाना/चौकी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर जुआ-सट्टा खेल रहे आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। इसी क्रम में थाना पथरिया द्वारा मउहार तालाब के पास दबिश देकर आरोपी पुरूषोत्तम सोनवानी एवं 07 अन्य से जप्त राशि 2110/- रूपये, चौकी चिल्फी द्वारा ग्राम डिंडोरी में दबिश देकर आरोपी विमल साहू एवं 05 अन्य से जप्त राशि 4270/- रूपये एवं थाना लालपुर द्वारा ग्राम राजपुर में दबिश देकर आरोपी राजेन्द्र चतुर्वेदी से राशि 410/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ-सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार मुंगेली पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने वाले 03 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना जरहागांव द्वारा पथरिया मोड़ के पास दबिश देकर 01 आरोपी, थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम साल्हेघोरी में दबिश देकर 01 आरोपी एवं थाना मुंगेली द्वारा विनोबा नगर में दबिश देकर 01 आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। भविष्य में भी अवैध गतिविधियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी।
[metaslider id="347522"]