बांग्लादेशी क्रिकेटर नुरुल इस्लाम ने भारत के खिलाफ मैच के दौरान विराट कोहली पर फेक फील्डिंग का आरोप लगाया, जिसके बाद से विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लगातार इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या सच में विराट कोहली फेक फील्डिंग के दोषी थे और क्या सच में भारत पर पांच रनों की पेनल्टी लगनी चाहिए थी। ट्विटर पर इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है और अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इस पर अपना फैसला सुनाया है।
आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या सच में फेक फील्डिंग हुई थी?’ इस पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हां ऐसा हुआ था, लेकिन नियम के मुताबिक पहली बार ऐसा करने पर फील्डर को वॉर्निंग दी जाती है और दूसरी बार ऐसा करने पर ही विरोधी टीम को पांच रन मिलते हैं।’आकाश चोपड़ा ने इस ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए लिखा, ‘यह सही नहीं है। यह अंपायरों पर निर्भर करता है कि क्या वह इसे फेक फील्डिंग मानते हैं और फील्डिंग करने वाली टीम पर पांच रनों की पेनल्टी लगाते हैं और फिर उस गेंद को डेड बॉल घोषित कर दिया जाता है। पहली बार ही ऐसा करने पर सजा मिलती है, आईसीसी नियम में यह कहीं नहीं लिखा है कि पहले चेतावनी दी जाती है और उसके बाद ही सजा दी जाती है।’
[metaslider id="347522"]