अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करें : कलेक्टर

मोहला। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एस जयवर्धन ने धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि धान खरीदी महत्वपूर्ण कार्य है, इसे प्राथमिकता देते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। सीमावर्ती राज्यों से कोचियों एवं बिचौलियों द्वारा किए जाने वाले अवैध धान परिवहन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्र में जीरो रकबा के संबंध में जानकारी ली एवं इस तकनीकी समस्या को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने धान उपार्जन केन्द्रों के ऑपरेटरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देने के लिए कहा। बारदानों के संग्रहण की जानकारी ली और पीडीएस दुकानों से प्राप्त बारदानों की जानकारी अद्यतन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनसामान्य की सुविधा के लिए ऑनलाईन नामांतरण  का सरलीकरण किया गया है। उन्होंने ऑनलाईन नामांतरण ग्राम पंचायत स्तर पर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारियों और ग्राम सचिवों को प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी एसडीएम को ऑनलाईन नामांतरण के संबंध में प्रचार-प्रसार करने के कहा। उक्त बातें कलेक्टर जयवर्धन ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।कलेक्टर जयवर्धन ने शासकीय उचित मूल्य दुकानों द्वारा राशन वितरण की जानकारी ली। उन्होंने जिस पीडीएस दुकान संचालक के राशन वितरण में शिकायत प्राप्त हो रही है। उसे हटाकर महिला समूह को देने के लिए निर्देश दिए। धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से दवाईयों की बिक्री के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कॉलेज, स्कूलों एवं छात्रावासों में कैम्प लगाकर बच्चों का स्वास्थ्य जांच कराने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जर्जर स्कूल भवनों का प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिले में संचालित शासकीय स्कूलों के सेटअप की जानकारी शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने एकलव्य आवासीय विद्यालय को शिफ्टिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के सोसायटी गठन की जानकारी ली और शीघ्र गठित करने के निर्देश दिए। आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियों को आश्रम-छात्रावासों को समय-समय में निरीक्षण करने के निर्देश दिए और पिछले निरीक्षण एवं वर्तमान निरीक्षण में जो प्रगति हुई है, उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। वनाधिकार पट्टा के पंजीयन के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर जयवर्धन ने आवर्ती चराई, कोविड वेक्सीनेशन, सड़क मरम्मत, डामरीकरण, एकटकन्हार में निर्मित की जा रही नर्सरी की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर  भूपेन्द्र साहू, एसडीएम  डॉ. हेमेंद्र भुआर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]