कमलिनी एम.जी.एम.नर्सरी स्कूल बालको में आयोजित हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

कोरबा,03नवंबर(वेदांत समाचार)। कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल के प्रांगण में बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रखा गया था। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में एम जी एम हायर सेकेंडरी स्कूल बालको की शिक्षिका श्रीमती रेखा शर्मा , श्रीमती कमला साहू एवं श्रीमती मोना सिद्धू द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई, निर्णायकों की भूमिका उत्कृष्ट, निष्पक्ष व सराहनीय रहा है।नर्सरी विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार की वेशभूषा में भारतीय संस्कृति और धरोहर को प्रदर्शित किया ,जिसमें अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों को थीम दिया गया था ।

यह भी पढ़े :-बैंक से 21 लाख रुपए चोरी, गार्ड लॉकर तोड़ हुआ फरार?

नर्सरी के बच्चों के लिए फ्रीडम फाइटर (स्वतंत्रता संग्राम सेनानी) जिसमें छोटे छोटे बच्चे भारत देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में प्रदर्शित हुए प्रदर्शन में शहीद भगत सिंह, पंडित जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, झांसी की रानी के साथ साथ विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनकर कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन किए । इसके साथ ही केजी क्लास के बच्चे भारत देश के राज्यों के विभिन्न वेशभूषा में प्रदर्शित हुए। हमारा भारत देश 28 राज्यों में विभक्त है। प्रतिभागी छोटे-छोटे बच्चों ने इन 28 राज्यों को अपनी वेशभूषा के द्वारा प्रदर्शित किए।


इसके साथ ही साथ प्रेप क्लास के बच्चों द्वारा जिनका थीम था प्रकृति रो रही है, उन्होंने अपनी कला के माध्यम से बताया कि जल है तो जीवन है और उन्होंने अपनी विभिन्न प्रकार की वेशभूषा के द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाया। इस आयोजन में आए हुए बच्चों के माता-पिता तथा बालको नगरवासियों द्वारा कार्यक्रम की सराहना और प्रशंसा की गई। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्राचार्य रेवरेंट फादर जैफिन वर्गिस के द्वारा किया गया।इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के उत्साहवर्धन, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु सहायक होता है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]