कोरबा, 2 नवम्बर। एसईसीएल, गेवरा क्षेत्र में आज दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2022 का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक एस के मोहन्ती द्वारा ध्वजारोहण एवं कोल इंडिया कॉर्पोरेट गीत के गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अथिति एस के मोहन्ती, महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र द्वारा इस प्रतियोगिता में सहभागिता कर रही एसईसीएल की सभी क्षेत्रीय 15 टीमों को शुभकामनाए देते हुये खेल भावना से खेल खेलने हेतु प्रेरित किया ।
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में सभी एथलेटिक्स खेलो जैसे दोड़, लम्बी कूद, जेवलीन थ्रो, डिस्क्स थ्रो आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं मेडल प्रदान किया जा रहा हैं ।
इस अवसर पर गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक एस. के. मोहंती के नेतृत्व में एस. पी. सिंह भाठी, महाप्रबंधक, गेवरा परियोजना, एच.के. शाह, महाप्रबंधक (संचालन) गेवरा क्षेत्र, एस. परिदा मुख्य प्रबन्धक (कार्मिक), ए. के. नाथ महाप्रबंधक (सिविल) एवं समस्त विभागाध्यक्षों के साथ-साथ क्षेत्रीय जे.सी.सी., सिस्टा एवं कल्याण समिति के पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे |
[metaslider id="347522"]