मोहला। राज्योत्सव के अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक मोहला-मानपुर इन्द्रशाह मंडावी ने मंगलवार को मिनी स्टेडियम दशहरा मैदान मोहला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी ने जिलेवासियों को राज्य स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर है। हमारा जिला नया जिला है और इसे हम सभी मिलकर विकास की दिशा में ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्षों से हम मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को जिला बनने का सपना देख रहे थे। जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साकार किया और इस जिले को विकास की नई सौगात दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति दी गई।
कलेक्टर एस जयवर्धन ने सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम जिले को सुरक्षित, स्वच्छ, सम्पन्नता से परिपूर्ण जिला बनाएंगे, जिसमें सबका साथ जरूरी है। पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने कहा कि जिले में विगत चार-पांच माह में काफी विकास हुआ है। आशा है कि सभी के सहयोग से जिले का प्रदेश में नाम रौशन होगा।
संसदीय सचिव मंडावी एवं कलेक्टर एस जयवर्धन ने राज्योत्सव में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य विभाग, जनसंपर्क, राजस्व, श्रम, पशु पालन, उद्यानिकी, कृषि, जिला पंचायत, मत्स्य पालन, शिक्षा, वन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आयुष, स्वास्थ्य एवं नगर पंचायत के स्टॉल का अवलोकन किया। राज्योत्सव के समारोह में उत्साह एवं खुशी के माहौल में बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए। संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत संचालित मेडिकल मोबाईल यूनिट में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसके साथ ही आयुष विभाग स्टॉल में संसदीय सचिव एवं कलेक्टर ने आयुर्वेदिक काढ़ा का सेवन किया। संसदीय सचिव ने गढ़ कलेवा स्टाल में जाकर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद चखा। श्रम विभाग द्वारा निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना के तहत कांति बाई, बोगाटोला को 1 लाख रूपए का चेक प्रदान किया। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान के तहत 10 किसान सुभान सिंह, सुरेश नुरेटि, गणेश राम, सर्वोत्तम, ईश्वर खरे, दरबारी लाल, लक्ष्मण, सुरेश कुमार, पलक, ओमप्रकाश को बैटरी चलित स्पेयर्स वितरित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहला लगनू राम चंद्रवंशी, अध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर दिनेश शाह मंडावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत अम्बागढ़ चौकी श्रीमती कुमारी बाई जुरेशिया, अध्यक्ष नगर पंचायत अम्बागढ़़ चौकी श्रीमती विद्या ताम्रकार, सरंपच ग्राम पंचायत मोहला श्रीमती सरस्वती ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर भूपेंद्र साहू, संयुक्त कलेक्टर आरपी आचला, एसडीएम डॉ. हेमेंद्र भुआर्य सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल की झलकियां –
राज्योत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में स्मार्ट टीवी से अध्यापन को प्रदर्शित किया गया। वहीं जिला पंचायत की प्रदर्शनी में जिले में प्रस्तावित 6 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क रीपा का मॉडल प्रस्तुत किया गया। साथ ही सुराजी गांव योजना एवं गोधन न्याय योजना के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के गढ़कलेवा स्टॉल में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी व्यंजन भजिया, पुड़ी, बड़ा, ठेठरी, खुरमी, गुलगुला भजिया, अइरसा, फरा के साथ ही जलेबी एवं विविध पकवान का नागरिकों ने स्वाद लिया। वहीं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के स्टॉल में महिला समूह द्वारा निर्मित सामग्री मसाले, उड़द दाल, राजवन शहद, राजवन आम, मशरूम, नीबू के अचार, साबुन, फिनाईल, वाशिंग पाऊडर सहित विभिन्न सामग्री उपलब्ध रही।
[metaslider id="347522"]