आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के ग्रुप-2 में बुधवार को भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होना है। बांग्लादेश और भारत दोनों के खाते में चार-चार प्वॉइंट्स हैं। टीम इंडिया का हालांकि नेट रनरेट बांग्लादेश से काफी बेहतर है और इसलिए टीम इंडिया टॉप-2 में है, जबकि बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का मैच ग्रुप-2 के हिसाब से काफी अहम होने वाला है। टीम इंडिया अगर यह मैच जीतती है तो सेमीफाइनल में उसका पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा, वहीं हार या मैच रद्द होने से सेमीफाइनल का रास्ता काफी मुश्किलों भरा हो जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अभी तक सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का बैट शांत रहा है, ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया को एक खास नसीहत दी है।
पनेसर ने ट्विटर पर लिखा, ‘केएल राहुल पिछली तीन पारियों में फेल हुआ है। मेरे हिसाब से बांग्लादेश के खिलाफ उसे नंबर-3 पर बैटिंग के लिए आना चाहिए। विराट कोहली को पारी का आगाज करना चाहिए और पावरप्ले का फायदा उठाना चाहिए। विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में काफी बढ़िया रिकॉर्ड है और सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनका औसत भी टी20 में काफी ज्यादा है।’
भारत और बांग्लादेश के बीच मैच एडिलेड ओवल मैदान पर खेला जाना है। एडिलेड में बारिश की आशंका बनी हुई है, ऐसे में अगर बारिश से मैच रद्द होता है, तो इस स्थिति में दोनों टीमों को एक-एक प्वॉइंट मिल जाएगा। दक्षिण अफ्रीका ग्रुप-2 में टॉप पर है। दक्षिण अफ्रीका के खाते में पांच प्वॉइंट्स हैं। वहीं जिम्बाब्वे तीन प्वॉइंट्स के साथ चौथे, जबकि पाकिस्तान दो प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर है।
[metaslider id="347522"]