फरसवानी के युवा समाजसेवी राकेश श्रीवास करेंगे मृत्यु पश्चात देहदान, कराया पंजीयन

0.अपना सम्पूर्ण जीवन जनसेवा को करेंगे समर्पित,समाजसेवी राकेश ने दिया समाज में देहदान की प्रेरणा

कोरबा,करतला,31 अक्टूबर । ग्राम पंचायत फरसवानी के आश्रित ग्राम संजयनगर निवासी निःस्वार्थ सेवा संस्थान (NGO) के अध्यक्ष राकेश श्रीवास ने जनहित में एक बड़ा कदम उठाया हैं। राकेश श्रीवास ने मृत्यु के पश्चात् अपना देह जलाने के बजाए मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए समर्पित कर दिया है जिससे भविष्य में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को प्रायोगिक तौर पर चिकित्सा पद्धति सीखने में सुविधा हो सकेगा। राकेश ने इसके लिए नेशनल ऑर्गन एवं टिसू ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन को अपना देह दान संबधित जरुरी पंजीयन पूर्ण कर लिया है। आपको बता दे कि राकेश श्रीवास पिछले 10 वर्षों से समाजसेवा कार्यों से जुड़े हुए है जिन्होंने हजारों मरीजों को रक्तदान ग्रुप के माध्यम से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया है जिसमें गर्भवती माताओं सहित सिकलिन के मरीज सामिल है। साथ ही गौसेवा ग्रुप के माध्यम से निरंतर बीमार और घायल पशुओं का ईलाज करते है। पर्यावरण के क्षेत्र में प्रतिवर्ष हजारों वृक्षों का रोपण निःस्वार्थ सेवा संस्थान (NGO) के माध्यम से अलग- अलग गावों में किया जाता है। देहदान करने पर राकेश के परिजनों ने खुशी जताई है तथा जनसेवा में निरंतर लगकर अपने गांव, देश और प्रदेश का नाम रौशन करने की शुभकामनाएं दी है।