सूरजपुर,30 अक्टूबर। रविवार को पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू थाना चंदौरा के वार्षिक निरीक्षण में पहुंचे। जवानों के परेड का निरीक्षण किया। जवानों की वेशभूषा चेक कर उत्तम वेशभूषा पाये जाने वाले जवानों को पुरस्कृत किया। वेशभूषा साफ सुथरा नहीं पाये जाने पर चेतावनी भी दी।
पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी से थाने के विभिन्न मामलों के बारे में जानकारी ली। वही इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न मामले के विवेचकों से प्रकरण लंबित होने का कारण पूछ जल्द निकाल करने, अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अपराध के ग्राफ को भी देखा। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, हत्या और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। उन्होंने थाना का रिकार्ड, रोजनामचा, जरायमों, अपराधिक मामलों की समीक्षा, लंबित शिकायतों आदि की समीक्षा कर दस्तावेजों को खंगाला। साथ ही बंदूक लाइसेंस, पेंशनदार, आर्म्स की भी बारीकी से जांच की। लंबित शिकायत, लंबित अपराधों व लंबित मर्ग को भी तत्काल निराकरण के निर्देश दिये।
थाना परिसर तथा कार्यालय कक्षों का निरीक्षण कर वहां रखी सामग्रियों को देखा व साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी दस्तावेज व थाना में अन्य सामानों का रखरखाव दुरूस्त पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने थाना के निरीक्षण को संतोषजनक माना। कुछ कमियों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने थाना चंदौरा व चौकी रेवटी के जवानों से रूबरू होकर उनके समस्याओं के बारे में पूछा, सभी जवानों को सतर्कता व सजगतापूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, स्टेनो अखिलेश सिंह, थाना प्रभारी चंदौरा शिवकुमार खुटे, चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह व थाना चंदौरा व चौकी रेवटी के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
[metaslider id="347522"]