एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर से जुड़ी एक सरकारी कंपनी ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड है। सरकारी कंपनी के शेयरों ने पिछले कुछ साल में 45000 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर पिछले कुछ साल में 20 पैसे से बढ़कर 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 114.65 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 77000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
कंपनी के शेयरों ने 1 लाख को बनाए 5 करोड़ रुपये से ज्यादा
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर 4 जून 1999 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 20 पैसे के स्तर पर थे। डिफेंस सेक्टर से जुड़ी सरकारी कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को 105.30 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों इस पीरियड में निवेशकों को 47760 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 4 जून 1999 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 5.3 करोड़ रुपये होता।
ढाई साल में 20 रुपये से 100 रुपये के पार पहुंचे शेयर
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों ने पिछले ढाई साल में भी जबरदस्त रिटर्न दिया है। सरकारी कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 19.90 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को 105.30 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 8 मई 2020 को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 5.30 लाख रुपये होता।
10 साल में कंपनी के शेयरों ने 1 लाख के बनाए 8 लाख से ज्यादा
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर 9 नवंबर 2012 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 11.85 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को बीएसई पर 105.30 रुपये पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले सरकारी कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 8.89 लाख रुपये होता।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
[metaslider id="347522"]