भारत विश्‍व में सर्वोत्‍तम तकनीक और सुलभ डेटा के साथ डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य प्रणेता होगा

नई दिल्ली ,29 अक्टूबर। विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्‍य मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने कहा है कि भारत विश्‍व में सर्वोत्‍तम तकनीकी क्षमता से लैस मानव शक्ति और सुलभ डेटा के साथ डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य में अग्रणी शक्ति बनेगा। पहले वैश्विक डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍मेलन प्रदर्शनी और नवाचार पुरस्कार आयोजन को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि हाल में 5-जी सेवा की शुरूआत से देश में डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य प्रणाली में नई क्रांत‍ि आयेगी।

उन्‍होंने कहा कि पूरे विश्‍व ने कोविड महामारी के दौरान भारत की नेतृत्‍व क्षमता स्‍वीकार की है। भारत ने डिजिटल प्‍लेटफॉर्म-कोविन के माध्‍यम से दो सौ बीस करोड से अधिक टीकों की आपूर्ति की। डॉ. सिंह ने कहा कि भारत ने मार्च-2020 में टेली‍मेडिसिन से संबंधित दिशा-निर्देश अधिसूचित किया और अप्रैल-2020 में आयुष के लिए भी ऐसा किया गया। उन्‍होंने कहा कि पूर्व तैयारी के कारण ही यह संभव हो सका। जितेंद्र सिंह ने कहा कि सबके लिए डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य का लक्ष्‍य का पूरा करने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। इससे सबके लिए स्‍वास्‍थ्‍य का लक्ष्‍य भी हासिल होगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]