प्रयागराज के लिए जगदलपुर से फ्लाइट नहीं, अफवाह से बचे

जगदलपुर,21फ़रवरी2025। जगदलपुर से प्रयागराज के लिए 22 फरवरी को स्पेशल फ्लाइट शुरू करने संशय बना हुआ है। प्रशासन ने एलाइंस एयर का एक पोस्टर जारी कर फ्लाइट शुरू होने की जानकारी दी है। जबकि एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि यह गलत जानकारी है। यहां से न ही कोई स्पेशल फ्लाइट शुरू हो रही है और न ही कोई सी भी फ्लाइट प्रयागराज के लिए उड़ान भर रही है। ऐसे में अब यात्री कन्फ्यूज हो चुके हैं। दरअसल, प्रशासन ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें लिखा है कि महाकुंभ स्नान के लिए एलायंस एयर की स्पेशल फ्लाइट 22 फरवरी को शुरू की जा रही है। यह फ्लाइट 22 फरवरी को 1 बजकर 30 मिनट पर प्रयागराज से उड़ान भरेगी। 4 बजे जगदलपुर पहुंचेगी।वहीं 4 बजकर 30 मिनट पर जगदलपुर से उड़ान भरकर 7 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।

वहीं प्रशासन के एलायंस एयर के इस पोस्टर जारी करने के बाद हमने एयरपोर्ट प्रबंधन पवन शर्मा से बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह गलत जानकारी है। जगदलपुर से ऐसी कोई सी भी फ्लाइट शुरू नहीं हो रही है। ऐसे में अब 22 फरवरी को प्रयागराज जाने के लिए लोग फ्लाइट सर्च करना भी शुरू कर रहे हैं। यात्रियों में संशय बना हुआ है।