जगदलपुर, 29अक्टूबर। पत्रकार रितेश पाण्डे के साथ नयामुण्डा क्षेत्र में 3 युवको के द्वारा मारपीट कर उनका मोबाईल फोन, मोबाईल चार्जर एवं पर्स लूट लिया गया था। उक्त घटना का प्रार्थी रितेश पाण्डे के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध धारा 394, 294,323,506,34, भादवि का अपराध दर्ज कर अनुसंधान में लिया गया था।
यह भी पढ़े :-मुख्य सचिव के निर्देश, अब शादियों में दोना-पत्तल का करें इस्तेमाल
पतासाजी के दौरान घटना में शामिल 3 आरोपितों में रिंकू बघेल उर्फ मुडरू निवासी नयामुण्डा एवं दो अन्य विधि से संघर्षरत बालको को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद शुक्रवार को थाने के पास धरना-प्रर्दशन में बैठे पत्रकारों को एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने आरोपितों के गिरफ्तारी से अवगत करवाया गया जिसके बाद पत्रकारों ने अपना धरना-प्रर्दशन स्थगित कर दिया।
गिरफ्तार रिंकू बघेल उर्फ मुडरू निवासी नयामुण्डा एवं दो अन्य किशोर बालकों से पूछताछ करने पर तीनों ने 26 एवं 27 अक्टूबर के दरम्यानी रात नयामुण्डा में प्रार्थी रितेश पाण्डे पर चाकू से हमला कर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मोबाईल, मोबाईल चार्जर एवं पर्स का लूट लेना बताये आरोपित रिंकू बघेल एवं किशोर बालकों से घटना में प्रयुक्त 2 नग चाकू, मोबाईल चार्जर, पर्स, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड बरामद कर जब्त किया गया है। मामले में आरोपित रिंकू बघेल को थाना बोधघाट द्वारा गिरफ्तार किया गया है एवं दोनों किशोर बालकों को विधिवत निरूद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
[metaslider id="347522"]