जगदलपुर : लापता पत्नी की हत्या का आरोपित पति, उसका भाई व पिता गिरफ्तार


जगदलपुर, 29 अक्टूबर। मृतक सीमा यादव निवासी तेतरकुटी का शव के बरामदगी के बाद पुलिस ने शुक्रवार को हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में तीनों आरोपितों जयशंकर पाण्डे, चिंतामणी पाण्डे, विक्रम पाण्डे को गिरफ्तार किया गया है। मृतक सीमा के पति जयशंकर पाण्डे को ओडिसा पुरी से गिरफ्तार कर जगदलपुर लाकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में उसने बताया कि उसके द्वारा अपनी पत्नी सीमा यादव की हत्या कर अपने पिता चिन्तामणी पाण्डे एवं भाई विक्रम पाण्डे के साथ मिलकर मृतका के शव को छिपाने के दृष्टिकोण से ग्राम परउगुड़ा में अपने घर के पीछे गड्ढा खोदकर शव को दफन कर देना बताया। मामले में मर्ग एवं अपराध धारा 302, 201, 34 भादवि का अपराध थाना बोधघाट में पंजीबद्ध कर आरोपितों के कब्जे से घटनाकारित मोटरसाइकिल, अपराध में प्रयुक्त चाकू एवं शव छिपाने में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर जब्त किया गया है।

जयशंकर पाण्डे के निशानदेही पर ग्राम परउगुड़ा में कार्यपालिक दण्डाधिकारी के अनुमति एवं उपस्थिति में चिन्हित स्थल पर शव उत्खनन की कार्रवाई किया गया। शव उत्खनन के दौरान एक महिला का शव बरामद हुआ, उक्त शव की पहचान गुम महिला के परिजनों ने सीमा यादव पति जय शंकर पाण्डे उम्र 22 वर्ष, निवासी तेतरकुटी जगदलपुर के रूप में की गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीमा यादव निवासी तेतरकुटी जगदलपुर जो अपने पति जयशंकर पाण्डे के साथ जगदलपुर से हिंगलाजिन माता मंदिर गिरोला दर्शन करने हेतु गये थे। मंदिर दर्शन करने के पश्चात् जयशंकर पाण्डे वापस जगदलपुर आया किन्तु सीमा यादव वापस जगदलपुर नहीं पहुंची। सीमा यादव के घर नहीं आने पर एवं आस पड़ोस रिश्तेदारों में पता करने पर नहीं मिली, जिससे उसके परिजन की शिकायत पर 29 सितम्बर 2022 को थाना बोधघाट में गुम इंसान कायम कर जांच पर लिया गया और गुम इंसान सीमा यादव की पता साजी किया जा रहा था।

यह भी पढ़े :-स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की जमानत याचिका खारिज

मामले का मुख्य आरोपित जयशंकर पाण्डे मूलत: ग्राम परउगुड़ा का निवासी है जिसका विवाह दिसम्बर 2021 में तेतरकुटी निवासी सीमा यादव के साथ हुआ था जो विवाह पश्चात् तेतरकुटी में रहते थे। दोनों मध्य पारिवारिक विवाद के कारण अक्सर लड़ाई झगड़ा होता था। आरोपित जयशंकर पाण्डे अपने पत्नी को रास्ते से अलग करने की नियत से हत्या करने की योजना से अपने पत्नी सीमा यादव को 27 सितम्बर को जगदलपुर से हिंगलाजिन माता मंदिर गिरोला दर्शन कराने ले गया एवं वापसी में गिरोला से जगदलपुर आने के दौरान अपने मूल ग्राम परउगुड़ा में ले गया, जहां परउगुड़ा में रोड किनारे झाड़ियों में ले जाकर सीमा यादव का गला दबाया और अपने पास रखे धारदार चाकू से गला काटकर हत्या कर दिया एवं शव को वहीं झाड़ी में छिपा दिया। तत्पश्चात् रात करीब 12 बजे आरोपित जयशंकर पाण्डे के द्वारा अपने पिता चिंतामणी पाण्डे एवं भाई विक्रम पाण्डे के साथ मिलकर तीनों के द्वारा सीमा यादव के शव को छुपाने की नीयत से अपने घर के पीछे झाड़ियों में ले जाकर गड्ढा खोदकर शव को मिट्टी में दफन कर दिया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]