ठंड की शुरुआत में स्किन क्यों होने लगती है पील, इन कारणों को जानना जरूरी

सर्दियां शुरू होते ही कई लोगों की स्किन पील होनी शुरू हो जाती है। इसका मतलब यह होता है कि स्किन में हाइड्रेशन की कमी है। यह प्रॉब्लम तब और भी ज्यादा बढ़ जाती है, जब आप ड्राय स्किन पर ही मेकअप करना शुरू कर देते हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप पहले स्किन के पील होने का कारण जानें। इससे आप अच्छी तरह से स्किन को रिपेयर कर सकते हैं। ठंड में यह प्रॉब्लम और भी बढ़ जाती है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप स्किन केयर पर ध्यान दें। 

हाइड्रेशन की कमी 
आपकी बॉडी में अगर हाइड्रेशन की कमी है, तो जाहिर-सी बात है कि आपकी स्किन ड्राय जरूर होगी। इसका सबसे अच्छा इलाज यह है कि आप ज्यादा पानी पीना शुरू कर दें, जिससे कि बॉडी हाइड्रेट रहे। 

मॉइश्चराइजर लगाएं 
आपकी स्किन अगर ऑयली है, तो इस पर मॉइश्चराइजर लगाना न छोड़ें। कई लोगों को लगता है कि इससे पिम्पल्स की प्रॉब्लम हो जाएगी, जबकि ऑयली स्किन पर आपको जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। 

केमिकल पील ऑफ 
ऐसा भी हो सकता है कि आप किसी पील ऑफ सीरम या क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हों, जिससे कि वजह डेड स्किन उतर रही हो। ऐसे में स्किन में हाइड्रेशन बनाए रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए सनस्क्रीन और मॉइश्चराइजर क्रीम दोनों लगाएं। 

डेड स्किन 
आपने अगर कई दिनों से चेहरे पर स्क्रबिंग नहीं की है, तो यह हो सकता कि आपकी स्किन पर डेड स्किन जमा हो गई हो। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप डेड स्किन को हटाने के लिए स्क्रबिंग जरूर करें। 

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]