BREAKING NEWS : तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया,एक युवक की मौत हो गई…

बिलासपुर। निर्माणाधीन बिलासपुर-रतनपुर हाईवे में बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे एक युवक की मौत हो गई। उसका शरीर दो भागों में कटकर सड़क पर बिखर गया। दूसरे युवक की हालत भी गंभीर है। दुर्घटना बीती रात उसी सेंदरी तिराहे पर हुई जहां पिछले 19 अक्टूबर को बाइक सवार तीन लोगों को एक ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया था। दरअसल बिलासपुर से पथरापाली तक एनएच 110 पर फोरलेन हाईवे निर्माणाधीन है। इसके निर्माण का ठेका अडानी ग्रुप ने लिया है। इस मार्ग से कोरबा से कोयला लेकर भारी वाहन लगातार गुजरते हैं। बिलासपुर से रतनपुर तक अनेक छोटे-छोटे गांव हैं जो अब सीधे हाईवे की सड़क से जुड़ गए हैं।

सेंदरी के पास रायपुर की ओर जाने के लिए एक तिराहा भी है। इस तिराहे पर लंबे समय से अंडरपास बनाने की मांग की जा रही है। देर रात जलसो ग्राम का घुलन कौशिक (34 वर्ष) अपने एक दोस्त के साथ बिलासपुर से लौट रहा था। सेंदरी तिराहे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर में कौशिक के शरीर के चीथड़े उड़ गए। सड़क पर उसका शव दो टुकड़ों में बंट गया। उसके साथी की हालत भी गंभीर है जिसे तुरंत सिम्स चिकित्सालय भेजा गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सड़क पर पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। इससे दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]