ढाका ,26 अक्टूबर। बांग्लादेश में सित्रांग चक्रवात से करीब दस हजार घरों को नुकसान पहुंचा है। आज ढाका में संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए आपदा प्रबंधन और राहत मंत्री मोहमद इनामुर्रहमान ने बताया कि सरकार ने तूफान से प्रभावित करीब दस लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अधिकतर लोग अपने-अपने घर वापस जा चुके हैं।
रहमान ने कहा कि कल रात तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने के बाद तूफान की गति में बड़ी तेजी से कमी आई। उन्होंने कहा कि इस आपदा में अब तक नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। उन्होंने यह भी कहा कि इस चक्रवात के कारण छह हजार हेक्टेयर फसल को नुकसान पहुंचा है और मछली पकड़ने के एक हजार से अधिक जालों को नुकसान हुआ है। इससे पहले, बिजली राज्य मंत्री नसरुल हमीद ने कहा कि चक्रवात सित्रंग के कारण बिजली की व्यवस्था अस्त-व्यस्त है और अस्सी लाख लोगों को बिजली की आपूर्ति नहीं हो रही है, क्योंकि बिजली के खंभों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बहाली की कोशिश की जा रही है।
इस बीच, चट्टोग्राम, कॉक्स बाजार और बैरीसाल हवाई अड्डों से आज दोपहर से उड़ान सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। करीब छत्तीस घंटे तक स्थगित रहने के बाद फैली और लांच सेवाएं फिर शुरू हो गईं।
[metaslider id="347522"]