थाना प्रभारी की पहल से गरीब बच्चों के चेहरे खिल उठे , जाने ऐसे क्या कर दिया

कोरबा,25 अक्टूबर । बालको पुलिस का ऐसा कारनामा जिसे गरीबों और मासूमों के चेहरे पर दिवाली पर बिखेरी खुशियां बालको पुलिस ने गरीब और बेसहारा बच्चों को मिठाइयां और पटाखे बाटकर दिवाली का पर्व मनाया, पुलिस को अपने बीच देख बच्चे और उनके परिजन काफी खुश हुए। इस दिवाली में बालको पुलिस ने इस बार कुछ हट कर अच्छी पहल की है इस बार गरीबों के चेहरे पर मुस्कान देने का काम बालको पुलिस ने किया है।

पुलिस बाट रही है गरीबों को फटाके

बालको थाना प्रभारी मनीष नगर ने बालकों के उन बस्ती में अपनी टीम के द्वारा पहुंचकर गरीब बच्चों को मिठाइयां और पटाखे भी बांटे, पुलिस ने बच्चों को ढेरों बधाई और आशीर्वाद भी दिया ।

गरीबों के दरवाजे मिठाई पहुचाई पुलिस ने

दीपावली के पर्व पर मिठाई या अन्य गिफ्ट देकर त्यौहार मनाते हैं इस त्यौहार को बालको थाना प्रभारी मनीष नागर के निर्देशन में बालकों पुलिस ने गरीबों में जाकर उनकी दिवाली को रोशन करने का काम कर रही है