छत्तीसगढ़ में CRPF जवानों ने मनाई दिवाली, फोड़े पटाखे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने पटाखे फोड़कर, मिठाई खाकर और संगीत बजाकर और गीत गाकर दिवाली का त्योहार मनाया।

रोशनी और खुशियों का त्योहार दिवाली अपना एक अलग महत्व रखता है। दिवाली मात्र एक पर्व नहीं है बल्कि लोगों के जीवन को नई ऊर्जा और उमंग से उजागर करने का जरिया भी है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस त्योहार को अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है। आइये तो जानते हैं देशवासी दिवाली की खुशियों को किस तरह सेलिब्रेट करते हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी दीपावली पर्व की बधाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी के लिए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा है कि रोशनी का त्यौहार दीपावली सबके जीवन और घर-आंगन को खुशियों और सुख-समृद्धि से आलोकित करे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे जीवन में त्यौहारों से नई उमंग और स्फूर्ति आती है। धनतेरस से लेकर भाई-दूज तक 5 दिनों के दौरान आपसी मेल-जोल से परस्पर स्नेह की जड़ें और गहरी तथा मजबूत बनती है। धार्मिक आस्था के साथ त्यौहार हमारी परम्परा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। इस दीपावली में हम स्नेह का दीपक जलाएं, जिसका प्रकाश हमारे जीवन में हमेशा बना रहे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]