मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती जिले के चांदूर में रविवार देर रात एक मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के बाद मुंबई-नागपुर रूट बाधित हो गया और रेलवे को कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक कोयले से भरी ट्रेन बडनेरा और वर्धा रेलवे स्टेशन के बीच टीमताला रेलवे स्टेशन के बाद हादसे का शिकार हुई. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. रूट पर ट्रेन के डिरेल डिब्बे पड़े होने के कारण कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा. रेलवे के मुताबिक डिरेल डिब्बों का हटाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. दोनों तरफ से यातायात बंद होने के कारण त्योहार पर अपने घर जा रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]