T20 World Cup 2022 के सुपर 12 का एक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में खेला जा रहा है। ये किसी महामुकाबले से कम नहीं है। इस मुकाबले को देखने के लिए करीब एक लाख दर्शक पहुंचने वाले हैं, लेकिन अगर आप छक्कों की बारिश के लिए इस मुकाबले को देखना चाहते हैं तो आपको मायूसी मिल सकती है।
दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में ज्यादातर स्टेडियमों की बाउंड्री की दूरी 80 मीटर के आसपास होती है और ऐसे में छक्के लगाना कठिन होता है, क्योंकि आम तौर पर भारत समेत तमाम देशों के में बाउंड्री की दूरी 70 मीटर के आसपास होती है। 10 मीटर की दूरी वैसे तो कम होती है, लेकिन आप जिस चीज के आदी होते हैं, उस लिहाज से ज्यादा होती है।
आप देख सकते हैं कि स्ट्रेट बाउंड्री की दूरी 79 मीटर है, जबकि मिड ऑफ की दूरी 82 मीटर है। वहीं, मिड ऑन की सीमा की दूरी 80 मीटर है। मिड विकेट की दूसरी 81 मीटर होगी, जबकि ऑफ साइड की दूरी 76 मीटर है। थर्ड मैन पर आपको 73 मीटर का छक्का जड़ना होगा, जबकि फाइन लेग की बाउंड्री 64 मीटर है, जो सबसे कम है।
[metaslider id="347522"]