- दीपावली के दौरान प्रतिदिन जारी रहेगी फ्लैग मार्च एवं संध्या पेट्रोलिंग।
कोंडागांव, 21 अक्टूबर । आज कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल (भा.पु.से.) के साथ पुलिस के सभी अधिकारियों एवं 70 जवानों द्वारा शहर में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान शहर के मुख्य चौक चौराहों सहित सकरी गलियों में भी किया गया पैदल मार्च। त्यौहार के दौरान पुलिस के द्वारा किए गए फ्लैग मार्च से शहर के लोगो में सुरक्षा की भावना के साथ एवं खुशी देखी गई।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक ने भीड़भाड़ वाले चौक चौराहों को चिन्हांकित कर उक्त स्थान पर पुलिस के जवानों का फिक्स पॉइंट ड्यूटी लगाने निर्देशित किए एवं थाना प्रभारी कोतवाली को त्यौहार के दौरान प्रतिदिन पैदल पेट्रोलिंग करने आदेश दिए।
पुलिस की टीम ने थाना कोतवाली से पैदल मार्च करते हुए जय स्तंभ चौक, बाजार पारा, बस स्टैंड होते हुए शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण किया एवं पुलिस अधीक्षक ने बाजार पारा स्थित दुकान से मिट्टी के बने दिए खरीद अन्य लोगो को भी मिट्टी से बने दिए लेने आग्रह किए एवं व्यापारियों को दीपावली की शुभकामनाएं।
फ्लैग मार्च के दौरान एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक कोंडागांव निमितेश सिंह परिहार, डीएसपी नक्सल आप्स सतीश भार्गव, डीएसपी बस्तर फाइटर लक्ष्मण पोटाई, थाना प्रभारी कोंडागांव निरीक्षक भीमसेन यादव एवं पुलिस के अधिकारी व 70 जवान साथ रहे।
[metaslider id="347522"]